उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में करवा चौथ के दिन एक गांव में बीमार पत्नी ने व्रत रखने में लाचारी जताई तो पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस भी इस आत्महत्या का कारण पति और पत्नी के बीच झगड़ा ही मान रही है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जैंत पुलिस चौकी के गांव मघेरा निवासी पेशे से टेलर दीना उर्फ दिनेश ने केवल इसी बात पर सीलिंग फैन में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली क्योंकि उसकी बीमार पत्नी ने करवा चैथ का व्रत रखने में असमर्थता जताई थी। करवा चौथ के दिन ये घटना जैंत चौकी के गांव मघेरा में सुबह को तकरीबन आठ बजे की है। गांव निवासी दीपचंद के बेटे दीना उर्फ दिनेश का विवाह इसी साल हुआ था। पहला करवाचौथ थे इसलिए घर में तैयारियां भी चल रही थीं। शनिवार को घर में सभी महिलाओं ने व्रत रखा लेकिन दिनेश की पत्नी पायल ने व्रत नहीं रखा।

जब दिनेश को पता चला तो उसने पत्नी से पूछा तो उसने कह दिया कि तबीयत ठीक नहीं है। इसे लेकर दोनों में विवाद भी हो गया। झगड़ा करने के बाद दिनेश पने कमरे में चला गया और कूलर और टीवी चलाकर दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और रस्सी का फंदा बनाकर पंखे पर लटककर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर बाद कमरे से न निकलने पर परिजनों को चिंता हुई। दरवाजा तोड़कर देखा, तो दिनेश पंखे से लटका हुआ था। आनन-फानन में पंखे से उतारकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें