उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में नहर विभाग की लापरवाही से नहर कटने से धान की हजारों बीघे फसल जलमग्न हो गयी। अचानक कटी नहर से रातों-रात फसल जलमग्न होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी है। लोगों ने सूचना नहर विभाग के उच्चाधिकारियों व स्थानीय तहसील के अधिकारियों को भी दी है।

डलमऊ पम्प कैनाल से निकली नहर में हुआ कटान :

जिले के डलमऊ तहसील स्थित पम्प कैनाल से निकलने वाली मुख्य नहर में दीनगंज गांव के पास बीती रात अचानक कटान हो गया। सुबह जब लोग अपने खेत मे धान काटने को पहुंचे तो तो वहाँ चारों तरफ पानी ही पानी था। जहां पर धान की फसल कटी पड़ी थी, वहाँ पर फसल पानी में तैरने लगी थी। ग्रामीणों ने सूचना स्थानीय प्रसाशन को दी मगर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके तक नहीं पहुंचा। इसकी वजह से ग्रामीण किसानों में आक्रोश है।

पानी को रोका गया, मरम्मत कार्य जारी : जेई

इस घटना पर संबंधित अधिकारी का कहना है कि नहर की कटान के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह नहर का पानी रोकने का प्रयास किया मगर सफलता हासिल नहीं हो सकी। नहर विभाग के अवर अभियंता सिद्धार्थ सिंह ने दूरभाष पर बताया कि नहर को बन्द कर दिया गया है। पानी को रोका जा रहा है, बन्द होने में समय लगेगा। रास्ते का पानी आ रहा है। प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये से किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें