छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। उसके बाद 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। बता दें कि वोटों की काउंटिंग 11 दिसंबर को  होगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज प्रचार थम जाएगा। आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कई रैलियां करेंगे। वहीं अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस भी वोटरों को लुभाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। जिसके लिए पार्टी ने आज घोषणापत्र जारी किया है।

बता दें कि अमित शाह आज बीजेपी का घोषणापत्र जारी करेंगे। आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राजिम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उसके बाद दोपहर तीन बजे राजनंदगांव में रोड शो करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वहां उपस्थित रहेंगे। सीएम योगी अदित्यनाथ आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे।

बता दें कि कि राजनंदगांव सीएम रमन सिंह का गढ़ माना जाता है। यहां से कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेई की भतीजी करुणा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। कल राहुल गांधी राजनंदगांव में थे। जहां उन्होंने रोड शो भी किया और बस्तर में एक चुनावी रैली की। बता दें कि आज राहुल गांधी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।

अगर पीएम नरेंद्र मोदी की बात की जाए तो उन्होंने पहले चरण के लिए मात्र एक रैली की है। कल उन्होंने जगदलपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया था जहां उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अर्बन नक्सलियों को समर्थन देती है।

आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ में बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्तारुढ है वहीं कांग्रेस कमबैक के मूड में दिखाई दे रही है। अगर बात की जाए ओपीनियन पोल की तो कांग्रेस के लिए संकेत अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं। अगर छत्तीसगढ के राजनीतिक समीकरण की बात की जाए तो बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। उसके बाद 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। वोटों की काउंटिंग 11 दिसंबर को होगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”यह भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें