उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला के अनूपशहर थाना क्षेत्र में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां फैजपुरा गांव में जागरण में आए युवक की चोर समझकर कुछ ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में दो नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। परिजनों व ग्रामीणों ने घटना के बाद हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया। कोतवाल ने बताया कि छोटे के रिश्तेदार डूंगर सिंह की तहरीर पर फैजपुरा निवासी दिनेश व विनेश पुत्रगण चिरंजी लाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, मोहल्ला पवित्रपुरी अनूपशहर निवासी छोटे (40) पुत्र ब्रजमोहन निकट के गांव मऊ में रिश्तेदार के यहां गया था। उसे मिर्गी के दौरे पड़ते थे और वह मानसिक रूप से परेशान था। वह रिश्तेदार के घर से निकल कर पड़ोस के गांव फैजपुरा की ओर चला गया। बताया जाता है कि फैजपुरा के ग्रामीणों ने चोर समझकर छोटे को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंची यूपी 100 की पुलिस को ग्रामीणों ने छोटे को उनके हवाले कर दिया। आरोप है कि पुलिस छोटे को अस्पताल में ले जाने के बजाए कोतवाली में लाकर बैठा दिया। रविवार सुबह उसकी हालत बिगड़ गई।

पुलिस ने परिजनों को फोन करके कोतवाली बुला लिया। छोटे की पत्नी कोतवाली पहुंच गई और उसको ई-रिक्शा में बैठाकर चिकित्सालय ले गई जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही मऊ गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए और पुलिस पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कोतवाली के बाहर हंगामा कर दिया। कोतवाल अखिलेश गौड़ ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें