राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में डालीगंज पुल के पास रॉन्ग साइड आ रहे नगर निगम के डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने भाग रहे डंपर चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई कर दी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर डंपर कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक डंपर चालक नशे में था। ट्रैफिक सिपाहियों की मदद से इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां दोनों युवको की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]नगर निगम के डंपर ने ली जान[/penci_blockquote]
इंस्पेक्टर हसनगंज अम्बर सिंह ने बताया कि मोहन मेकिन रोड की ओर से सीतापुरम राजाजीपुरम निवासी नितिन श्रीवास्तव (24) अपने दोस्त पारा निवासी शिखर वर्मा (25) के साथ बाइक से डालीगंज पुल की ओर जा रहा था। तभी डालीगंज पुल के पास डिवाइडर कट से गलत साइड से स्कूटी निकालने की कोशिश कर रहे थे। उसी समय नगर निगम के डंफर ने कुचल दिया। स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों को गंभीर चोंटे आ गई। नितिन डंपर के पहिए के नीचे आ गया, जबकि शिखर छिटक कर दूर जा गिरा। घायलों की मदद करने के बजाय डंपर चालक संदीप कुमार मौके से भागने लगा। वहां पर खड़े यातायात के सिपाहियों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर भेज गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदीप को पब्लिक से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]दोनों बेरोजगार मृतक कर रहे थे रोजगार की तलाश[/penci_blockquote]
पुलिस ने बताया कि दोनों ही युवक बगैर हेल्मेट बाइक चला रहे थे। हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोट आई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी। बताया जा रहा है कि दोनों युवक वर्तमान में बेरोजगार थे। रोजगार की तलाश में भटक रहे थे। प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अंबर सिंह ने बताया कि दोनों अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे। परिजनों को सूचना दे दी गई थी। गाड़ी में मिले कागज व मोबाइल नंबरों से युवकी पहचान भी मौके पर ही हो गर्ई थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें