जब uttarprdesh.org की टीम पहुची प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रामनगर में जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 नवंबर को रामनगर में ही स्तिथ विश्व का पहला मल्टी मॉडल टर्मिनल का लोकापर्ण कर देश को समर्पित किया था।  जहाँ हमारी टीम ने स्थानीय लोगो सहित पार्षद से जाना आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में होने वाले है तो वहाँ के लोगो से हमने रॉय जाने पहुचे की क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनेंगे या कोई और सरकार आएगी और वही हमने जाना कितना लोगो मे पीएम मोदी के प्रति अभी तक उनकी सरकार में कार्य हुए कितने हुए संतुष कितने असन्तुष्ट।

  • जैसा कि आपको बता दे कि जब हमारी टीम मलहिया गाँव में पहुंची तो वहां के लोगो ने बताया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाये गए योजनाओं पर महिलाओं में खासी खुशियों से उनका अपने सांसद के प्रति खुश दिखाई दी जो उन्हें शौचालय, आवास सहित उज्ज्वल योजना के तहत उन्हें गैस भी मिली उसमे लोगो ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया
  • वही साथ कि कुछ महिलाओ ने बताया कि अभी तक हमे न ही आवास, और शौचालय मिला लेकिन फिर भी उन लोग का प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा कायम है कि उन्हें आवास भी मिलेगा शौचालय भी मिलेगा।
  • जब हमारे संवाददाता ने उनसे पूछा कि क्या आप सभी पीएम मोदी के सभी कार्यो से सन्तुष्ट है तो उन लोग ने बताया हमे की हम पीएम मोदी के काम से संतुष्ट भी है और फिर से हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा 2019 चुनाव में जिताएंगे और प्रधानमंत्री बनायेगे।
  • वही कुछ लोगो ने हमे ये भी बताया कि मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह बन जाने से कितनो को रोजगार के को अवसर भी बनेंगे
  • वही जो भी व्यापार इस माध्यम से अपना व्यापार दूर राज्यो में भी इस बंदरगाह के माध्यम से व्यापार में बढोत्तरी भी होगी
  • उसके बाद हमारी टीम जब वहाँ के सभासद संतोष शर्मा के यहां पहुची तो खासे व्यस्त थे
  • परंतु हमारी टीम को कुछ पल समय देकर बात की तो उन्होंने हमें बताया जब हम पहली बार सभासद बने थे तो हमारे वार्ड में कोई विकास नही हुआ था।
  • जो हम अपने कार्यो पर आगे विकास को बढ़ा कर आगे बढ़े इन्ही कार्यो को देखते हिये जनता ने हमे तीसरी बार सभासद चुना है।
  • उन्होंने हमें बताया कि जिनका शौचालय नही था।
  • हमने सबके घर-घर शौचालय निर्माण जिनके पास आवास नही था उनको आवास भी निर्माण करवाया।
  • उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का सपना था 2022 तक सबका अपना घर हो।
  • हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी को सपने को साकार कर रहे है। और जिनको आवास ,शौचालय नही मिला है उनको भी हम लोग जल्द से जल्दी बनवा रहे है।
  • वही उन्होंनो बताया कि रामनगर में सामने घाट का पूल जो पीछे 15 सालों से समाजवादी पार्टी कार्यकाल में शुरू हुआ था।
  • सपा-बसपा की कार्यकाल आयी पर बना नही बस लूट खसोट कर खाते रहे पैसे।
  • जब भाजपा का सरकार आया करीब 15 सालों से ऊपर हो गये।
  • इस पूल के निर्माण कार्य रुके थे जो 1 वर्ष से कम में भी बन कर तैयार हो गया वही प्रधानमंत्री के कार्यो की प्रशंसा की।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

रिपोर्ट : विवेक पाण्डेय/ अविनाश पाण्डेय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें