भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच दूसरा मुकाबला कांटेदार रहा। इस मैच में धोनी की सेना कीवियों के चक्रव्यूह से पार नहीं पर सकी। जीत हार का फैसला मैच के अंतिम ओवर में हुआ जब भारतीय टीम 50वें ओवर में 236 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। न्यूजीलैण्ड ने 6 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच वन-डे सीरीज का दूसरा मैच फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया। इससे पहले मैच को जीत कर भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बनाई थी। अब 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है।

 

प्लेयिंग 11:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत भुमराह.

न्यूजीलैंड टीम- टॉम लेथम, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, एंटन डेविच, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), एम सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.

 

लाइव अपडेट:

  • टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ी शुरू-

  • टॉम लेथम और मार्टिन गुप्टिल ने खेल की शुरूवात की.
  • मार्टिन गुप्टिल को पहली ओवर की दूसरी बॉल में उमेश यादव ने क्लीन-बोल्ड किया.

0-5 ओवर: न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट खो कर 20 रन.

5-10 ओवर: न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रन एक विकेट के नुकसान पर.

  • न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जड़ा

10-15 ओवर: 85 रन न्यूजीलैंड के खाते में.

15-20 ओवर: न्यूजीलैंड का स्कोर 115 रन.

  • केदार जादव ने टॉम लेथम को एलबीडब्लू कर आउट किया.

20-25 ओवर: न्यूजीलैंड 131 पर 2 विकेट के नुकसान पर.

25-30 ओवर: 156 रन न्यूजीलैंड ने बनाये है. इस बीच मेहमान टीम का कोई नुकसान नही हुआ.

  • 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर रॉस टेलर 21(42) आउट हो गए है.
  • अमित मिश्रा के गेंद पर चक्का मरने के चक्कर में टेलर ने रोहित शर्मा को कैच थमा दिया.
  • अब नए बल्लेबाज़ कोरी एंडरसन बल्लेबाज़ी करने आये है.

30-35 ओवर: 176-3 न्यूजीलैंड.

  • केन विलियमसन अपना शतक पूरा करने से मात्र 2 रनों की दुरी पर है.
  • 35वें ओवर में केन विलियमसन 8वीं वन-डे सेंचुरी और भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक पूरा किया.

35-40 ओवर: न्यूजीलैंड 202 रन बनाये 3 विकेट के नुकसान पर.

  • 40वं ओवर के खत्म होते ही  कोरी एंडरसन अमित मिश्रा द्वारा एलबीडब्लू हो गए.
  • ल्यूक रोंची अब केन विलियमसन का साथ निभाने आये है.
  • अमित मिश्रा ने केन विलियमसन 118(128) को कैच आउट कराया.
  • ल्यूक रोंची को अक्षर पटेल ने आउट किया.
  • एंटन डेविच ने भी अक्षर पटेल की गेंद पर धोनी को कैच थमा दिया.

40-45 ओवर: न्यूजीलैंड के 224 रन 6 विकेट के नुकसान पर.

  • एंटन डेविच जसप्रीत भुमराह की गेंद पर अक्षर पटेल द्वारा कैच आउट हो गए.
  • टिम साउदी बिना खाता खोले जसप्रीत भुमराह की गेंद पर आउट हो गए.
  • ट्रेंट बोल्ट को भी जसप्रीत भुमराह ने आउट कर पवेलियन भेज दिया.

45-50 ओवर: न्यूजीलैंड ने 9 विकेट खो कर 242 रन बनाये.

 

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है.

इंडिया की बल्लेबाज़ी शुरू:

  • रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने खेली की शुरुवात की.

0-5 ओवर: 18 रन बिना किसी नुकसान के.

  • 7वें ओवर की पहली गेंद में  ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर ल्यूक रोंची को कैच थमा दिया.

5-10 ओवर: भारत 35 रन 1 विकेट के नुकसान पर.

  • 11वें ओवर की चौथी बॉल पर कोहली का महत्वपूर्ण विकेट गिर गया.
  • एम सेंटनर की गेंद पर कोहली का कैच ल्यूक रोंची  ने लिया.

10-15 ओवर: भारत का स्कोर 57 दो विकेट के नुकसान पर.

  • अजिंक्य रहाणे 28(49) टिम साउदी के गेंद पर आउट हो गए.
  • मनीष पांडे 19वें ओवर की पहली गेंद पर एंटन डेविच की गेंद खेलते हुए रन आउट हो गए.

15-20 ओवर: भारत का स्कोर 74 रन 4 विकेट के नुकसान पर.

20-25 over: 4 विकेट खो कर 97 रन बनाये है.

  • इसके बाद अगले कुछ ओवर्स तक कोई विकेट नहीं गिरा। इस बीच धोनी और केदार जाधव के बीच 66 रन की पार्टनरशिप हुई।
  • भारत को पांचवां झटका केदार जाधव का लगा। वे 41 रन बनाकर हेनरी की बॉल पर रोन्ची को कैच दे बैठे।
  • छठा विकेट कप्तान धोनी (65 बॉल, 39 रन) का रहा। वे साउदी की बॉल पर उन्हीं को कैच देकर आउट हो गए।
  • 41वें ओवर में भारत के दो विकेट गिरे। गुप्टिल ने पहले अक्षर पटेल (17) को आउट किया, फिर अमित मिश्रा (1) को भी पवेलियन भेज दिया।
  • भारत का नौंवा विकेट 232 रन पर गिरा।
  • मैच के 50वें ओवर में भारतीय टीम ऑल आउट हो गयी और 6 रनों से मैच न्यूजीलैण्ड के खाते में चला गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें