अब सरकारी अस्पताल, स्वास्थ केंद्र के डाक्टर से लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन‌, अब सभी शासन से अपनी मांगो को लेकर सरकारी कार्य का बहिष्कार करेंगे।
  • बाराबंकी से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर के सरकारी कार्य का बहिष्कार कर अब सड़कों पर उतारने की तैयारी में हैं।
  • जिसका आंखों देखा हाल बाराबंकी में देखने को मिला, जहां नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद‌ से आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है।
  • 2 दिन का किया कार्य बहिष्कार
  • डॉक्टर उमेश चंद्र मिश्रा का कहना हैं कि डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन का जिला मंत्री हूं और ये आन्दोलन जो चलाया जा रहा हैं, प्रथम चरण में काला फीता बांधकर आज से दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर के शुरू किया जाएगा
  • छः और सात, आठ को हमारे पुरे यू ०पी० में  फार्मोसिस्ट सामूहिक अवकाश पर रहेंगे इसके बाद शासन द्वारा हमारी मांगे न मानी गईं या इसपे कोई सार्थक निर्णय न लिया गया तो शुक्रवार यानी 10 दिसंबर से पूरे यूपी के स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प कर दी जाएंगी और सारे के सारे जनपद के सरकारी अस्पताल बंद कर दिये जायेंगे
हमारी प्रमुख मांगे हैं
  • पुरानी पेंशन और नए पदों का सृजन 10 साल का राजपद घोषित करने आदि जैसी तमाम मागें और विशेषकर ट्रामासेंटर पूरे यूपी में खुल गए हैं परंतु उसमें फार्मोसिस्ट की नियुक्तियां नहीं हो पाई कि जैसे प्रदेश के जो शुड्यूल मरीज ट्रामा सेंटर आते हैं उनको समुचित सेवाएं नहीं मिल पाती इन्हीं के विरोध में हमारा आंदोलन चलाया जा रहा हैं, अगर सोमवार तक हमारी मांगो का सार्थक निर्णय नहीं होता तो 10 तारीख से सारी मशीनरी सारी स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प कर दी जाएंगी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Uttar Pradesh” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें