पाकिस्तानी कलाकारों को भारत  में  बैन करने को लेकर देश में काफी मतभेद देखने को मिल रहा है कोई इनका सपोर्ट करता मिलता है तो कोई विरोध । योग गुरु बाबा राम देव से जब इस मुद्दे पर  उनकी रायपूछी गई तो बाबा राव देव ने कहा ,”कलाकार आतंकवादी नहीं होते हैं पर  ये लोग सिर्फ अपनी फिल्म के बारे में सोचते हैं, करोड़ों कमाते हैं और बिरयानी खाते हैं। ”

आतंकी हमले में भारतीय सैनिकों कि शहादत पर क्यों कुछ नही बोले पाक कलाकार

  • भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर लोगो में काफी मतभेद दिख रहे हैं।
  • हालांकि विदेश सचिव एस जयशंकर ने ज़रूर कहा था कि , ‘लोगों से लोगों का संपर्क जारी रहेगा और इसे रोकने की कोई योजना नहीं है।’
  • लेकिन इसके बावजूद भी मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने तो पाक कलाकारों कि फिल्म लगने पर मल्टीप्लेक्सों के शीशे तक तोड़ने कि धमकी दी है।
  • पाक कलाकारों को बन करने के मामले में जब बाबा रामदेव कि राय जानी गई ।
  • तो उन्हों ने कहा कि ,”कलाकार आतंकवादी नहीं होते हैं।”
  • ‘पाकिस्तानी कलाकारों को सिर्फ अपनी फिल्म से मतलब होता है। ‘
  • ‘वो यहाँ करोड़ों कमाते हैं और बिरयानी खाते हैं। ‘

ये पढ़ें :महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता गुंडे :जस्टिस काटजू

  • रामदेव ने कहा लेकिन क्या इन कलाकारों में आत्मा है?
  • ‘ये लोग अब तक हुए आतंकवादी हमलों में भारतीय सैनिकों की शहादत पर कुछ क्यों नहीं बोलते?’
  • पाकिस्तान में योगा  कैंप लगाने कि बात पर बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें इससे कोई ऐतराज़ नही है ।
  • योग एक कला है । वे पाकिस्तान में पतंजलि यूनिट लगाने को भी तैयार हैं।
  • उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान में पतंजलि यूनिट भी लगाने को तैयार हैं।
  • लेकिन पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स की तरह वे इससे मुनाफा नहीं कमाएंगे।
  • बल्कि जो कमाई होगी उसको पाकिस्तानी लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे।

ये भी पढ़ें :आर्म्स डील : मुखबिर ने कहा वरुण गांधी को किया गया ब्लैकमेल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें