उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते समय प्रदेश से गुंडाराज, माफियाराज खत्म करने का भले ही दावा किया हो लेकिन प्रदेश में गुंडाराज चरम सीमा पर है। प्रदेश भर में एनकाउंटर करके लोगों के भीतर भय पैदा करने वाली पुलिस भी इन गुंडों के आगे नतमस्तक है। एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स भी फुस्स होता दिखाई दे रहा है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र बीकेटी इलाके का है। यहां दिगोई गांव में भूमाफियाओं द्वारा एक डॉक्टर की जमीन हड़पने और धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। डॉक्टर का आरोप है कि भू-माफिया दबंगई और गुंडई के बल पर उसे खरीदी गई भूमि पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। पीड़ित ने इस संबंध में लिखित शिकायत बीकेटी थाने पर दी तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उसे थाना से भगा दिया। भयभीत डॉक्टर ने जान की सुरक्षा और अपनी जमीन पर कब्जा करवाने की एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना बीकेटी थाना क्षेत्र की है। यहां 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय आवासीय परिसर में रहने वाले डॉ. रियाजुद्दीन पुत्र जमीरुद्दीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ को एक शिकायती पत्र दिया है। एसएसपी को दिए गए प्रार्थनापत्र में उन्होंने कहा है कि उनकी माता जमीरूनिशा ने 26 दिसंबर 2013 को दो संयुक्त आवासीय प्लाट ए 22, 23 जिनका क्षेत्रफल 6400 वर्गफुट गाटा संख्या- 924 स्थित ग्राम कमालपुर सिरसा परगना महोना तहसील बीकेटी में ऑफिस नसीम पुत्र नसीम अहमद निदेशक मेसर्स साइन सिटी इंफ्रा प्रॉजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पता पंजीकृत कार्यालय 2/237 विकास खंड दो गोमतीनगर लखनऊ से बजरिये पंजीकृत बैनामा क्रय किया था। जिसका दाखिल खारिज माता ने राजस्व अभिलेखों में अपने नाम करा लिया है। जिसकी उपरोक्त क्रेतनी तब से मालिक काबिज है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कब्जा करने गए पीड़ित को दी गालियां, धमकी देकर भगाया[/penci_blockquote]
1 दिसंबर 2018 को पीड़ित जब अपनी माता की उपरोक्त भूमि पर निर्माण कार्य कराने गया तब पीड़ित को पता चला कि बैनामा मेरी माता को कॉर्नर के प्लाट का किया गया था तथा कॉर्नर के प्लाट का पैसा भी लिया गया था। परंतु उपरोक्त प्लाट दुरा से से बदल दिया गया है। आसिफ नसीम ने मेरे साथ धोखाधड़ी भी की है तथा मेरा रुपए हड़प लिया है। जिससे मुझे मानसिक व आर्थिक क्षति पहुंची है। पीड़ित ने बताया प्लाट में एक ही रास्ता है। जबकि रजिस्ट्री की चौहद्दी में दोनों तरफ का रास्ता है। जिसकी स्टांप ड्यूटी भी अदा की गई है। आसिफ नसीम ने अजय पुत्र अज्ञात वह अपने 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के साथ निर्माण कार्य को फौरन रोकने के लिए भेजा। अजय एवं अन्य दबंगों ने पीड़ित के निर्माण कार्य रोकने पर उसे गंदी गंदी गालियां दी और मारने पर उतारू हो गए।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एसएसपी से पीड़ित ने लगाई अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार[/penci_blockquote]
पीड़ित उस दिन किसी तरह अपनी जान बचाकर घर आ गया। 5 दिसंबर को अजय ने अपने मोबाइल नंबर से फोन करके सीएमडी ऑफिस नसीम से बात करने के लिए होटल ताज गोमती नगर के बिजनेस सेंटर में बुलाया और उनसे मेरी मुलाकात वह सुबह 11:30 बजे कराई। तब आसिफ नसीम एक अन्य व्यक्ति हमारी माता की उपरोक्त भूमि के बारे में कहने लगा कि निर्माण कार्य बंद करके उपरोक्त छोड़ दो वरना अपनी जान से हाथ धो बैठोगे। हमारा तुम व कानून कुछ नहीं कर पाओगे।आसिम नसीम अजय और 10-15 अज्ञात लोग भूमाफिया दबंग धन आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। उपरोक्त लोगों ने मुझे निरंतर धमकियां मिल रही है एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने इन सभी से अपनी जान और परिवार की जान की सुरक्षा का खतरा बताया है। पीड़ित का कहना है कि 6 दिसंबर को स्थानीय बीकेटी थाना तहरीर लेकर गया लेकिन उसकी कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई ना तो कोई विधिक कार्यवाही की गई। इससे तंग आकर पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZpqNaAQMuKo&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/12/Complaint-Against-Bhu-Mafia-from-SSP-For-Land-Grabbing-and-Fraud-in-BKT.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

 

इनपुट- ज्ञानेंद्र

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें