उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एक माँ ने अपनी ममता को कलंकित करते हुए मानवता की सारी हदें पार कर दीं। कलयुगी माँ ने अपनी 4 माह की मासूम बेटी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी पति ने पुलिस को दी। मासूम की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार लिया है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि महिला डिप्रेशन में थी इसके चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। महिला के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]डिप्रेशन में महिला अक्सर कहती थी मैं माँ नहीं बन सकती[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना इंदिरानगर के फ़रीदीनागर स्थित रवींद्र विहार अपार्टमेंट की है। यहां के रहने वाले बृजनंदन तिवारी गुजरात में कंपनी में इंजीनियर हैं।उनकी पत्नी सुभ्रा तिवारी यहीं रहती है। पुलिस के अनुसार,पूछताछ में पता चला कि सुभ्रा को बच्चे नहीं हो रहे थे। दो बार भ्रूण में ही बच्चों की मौत हो गई थी। यह तीसरी बच्ची थी जो कि 4 महीने की थी। सुभ्रा के पति ने बताया कि शुभ्रा अक्सर यही कहा करती थी कि वह मां नहीं बन सकती।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]रुमाल मुंह पर रखकर गला दबाकर कर दी मासूम की हत्या [/penci_blockquote]
सोमवार की रात पति बाहर सोफे पर सो गया था और पत्नी ने कमरे के अंदर कुंडी बंद करके सो गई थी। सुबह पति ने जब कुंडी खटखटाई तो पत्नी बाहर आई। बाहर आते ही वह कहने लगी कि “मैंने तुम्हें मुक्त कर दिया मैं मां नहीं बन सकती। बच्चे का पालन पोषण नहीं कर सकती।” पति जब कमरे के अंदर गया बच्ची को देखा तो वह मृत अवस्था में मिली। यह देख वह सन्न रह गया। पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी इंदिरानगर ने बताया कि महिला ने अपनी मासूम बच्ची के मुंह पर रुमाल रखकर गला दबाकर हत्या की है। इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें