उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदू हॉस्टल में रैगिंग का विरोध करने पर बीए के छात्र के साथ हैवानियत की गई। अमानवीयता की हदें पार करते हुए उसे गर्म चाकू से दागा गया। पिटाई करते हुए अश्लील हरकत भी की गई। घटना से भड़के हास्टल में रहने वाले छात्र जब धरने पर बैठे तो हड़कंप मच गया। देर रात कर्नलगंज थाने में दो आरोपियों पर नामजद मुकदमा लिखा गया तब जाकर छात्र शांत हुए। इविवि के चीफ प्रॉक्टर प्रो. रामसेवक दुबे ने कहा कि मामला गंभीर है। छात्रों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इस मामले में विवि प्रशासन अपने स्तर से भी कार्रवाई करेगा। हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कर्नलगंज इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाँच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, हिंदू हॉस्टल में रहने वाले द्वितीय व प्रथम वर्ष के कुछ छात्रों ने पिछले दिनों एंटी रैगिंग सेल में शिकायत की थी। जिसके बाद हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों पर विवि प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू किया। इस पर आरोपियों ने हॉस्टलरों को परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपियों को शक था कि उनकी शिकायत करने वालों में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र भी शामिल है। आरोप है कि इसके बाद 21 दिसंबर की रात हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले अमित सिंह उर्फ दया व आशुतोष त्रिपाठी उर्फ हिमांशु छात्र के कमरे में पहुंचे।

इसके बाद दोनों ने जबरन उसके कपड़े उतरवाकर उसे बुरी तरह पीटा। फिर हीटर पर चाकू गर्म करके शरीर पर कई जगह दाग दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो अश्लील हरकत की। मुंह खोलने पर इससे भी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। दो दिन तक पीड़ित छात्र कमरे से बाहर नहीं निकला। रविवार को साथी छात्रों ने वजह पूछी तो वह फूट-फूटकर रोने लगा और आपबीती सुनायी। जिस पर हॉस्टल में रहने वाले आक्रोशित छात्र विवि में धरने पर बैठ गए। सूचना पर प्रॉक्टर व अन्य अधिकारी पहुंचे और जानकारी के बाद छात्रों को लेकर थाने पहुंचे। वहां देर रात दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद छात्र शांत हुए।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें