राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के मल्टीलेवल पार्किंग के पास अतिक्रमण हटवाने पहुंचे नरही चौकी पर तैनात दरोगा को ठेले वाले ने पीट दिया। बीच-बचाव करवाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों पर आरोपित की पत्नी ने गर्म मोमोज फेंक दिए। बीच सड़क पर हंगामा होते देख भीड़ जुट गई। किसी तरह आरोपित को पकड़कर कोतवाली लाया गया। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित मनोज जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

नरही चौकी पर तैनात दरोगा जितेंद्र वर्मा के मुताबिक, क्रिसमस पर हजरतगंज में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर सड़क पर लगने वाले ठेले-खोमचे हटवाए जा रहे थे। हनुमान मंदिर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास सड़क के दोनों तरफ चाट व मोमोज की दुकानें लगी थी। अन्य दुकानदारों के साथ मनोज से भी ठेला हटाने को कहा गया। आरोप है कि उसने ठेला हटाने से इनकार करते हुए अभद्रता के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपित की पत्नी ने पुलिस टीम पर गर्म मोमोज फेंकने शुरू कर दिए। बवाल के बाद आरोपित ने हेलमेट से अपने सिर पर वार भी किए। बीच सड़क पर बवाल होता देख लोग जुट गए और जाम लगने लगा। इसका फायदा उठाकर आरोपित और उसकी पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। आखिरकार किसी तरह पुलिस आरोपित को जीप में लादकर कोतवाली लाई। नरही चौकी इंचार्ज जितेंद्र वर्मा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें