आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार से उनके खिलाफ प्रचलित विभागीय कार्यवाही के जाँच अधिकारी डीजी, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड जी पी शर्मा पर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के अनुसार श्री शर्मा को जून 2017 में विभागीय जाँच दी गयी थी किन्तु उनके द्वारा जाँच में कोई कार्यवाही नहीं की गयी। हाल में जब गृह विभाग ने जी पी शर्मा से जाँच में विलंब का कारण पूछा तो उन्होंने अमिताभ को दोषी बताते हुए कहा कि उनके द्वारा इस मामले में न तो कोई अभिलेख प्रस्तुत किये गए और न ही जाँच में कोई सहयोग किया गया, अतः वे स्वयं जाँच में विलंब के लिए उत्तरदायी हैं। शिकायत के अनुसार जाँच को संचालित करने का उत्तरदायित्व जाँच अधिकारी के रूप में जी पी शर्मा का था, न कि अमिताभ का। एक तो जी पी शर्मा ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, ऊपर से उन्होंने उल्टा दोषी ठहराया। अतः उन्होंने जी पी शर्मा के खिलाफ कार्यवाही करने तथा जाँच अधिकारी बदले जाने की मांग की है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें