मदरसे के इमाम को संदिग्ध गतिविधियों के शक में संयुक्त टीम ने किया गिरफ़्तार

यूपी के जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर स्थित जामा मस्जिद के इमाम शाकिब को बुधवार सुबह संदिग्ध गतिविधियों के शक में एनआईए, एटीएस और एसटीएफ की टीमें उठाकर ले गई | उसके पास से एक मोबाइल टैबलेट, पासपोर्ट और अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं | सुरक्षा एजेंसियां शाकिब को हिरासत में लेकर जनपद अमरोहा समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं |

  • गांव वैट निवासी शाकिब(26) पुत्र इफ्तेकार ने जनपद अमरोहा में रहकर मुफ्त की शिक्षा ग्रहण की है |
  • पिता इफ्तेकार जनपद बुलंदशहर स्थित एक मदरसे में पढ़ाते  हैं |
  • वर्तमान में शाकिब गांव बक्सर स्थित जामा मस्जिद बतौर इमाम है |
एनआईए, एटीएस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से हिरासत में लिया

बुधवार सुबह करीब पांच बजे शाकिब वैट से स्कूटी पर बक्सर आ रहा था | रास्ते में बक्सर रेग्युलेटर पर एनआईए, एटीएस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से हिरासत में ले लिया | टीमें उसे जामा मस्जिद लेकर आई | यहां से भी उन्होंने कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए और उसे लेकर रवाना हो गयी

  • बक्सर में सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय पुलिस और मीडिया को नजदीक नहीं आने दिया |
  • वहीं स्थानीय पुलिस ने कोई जानकारी देने से इनकार किया है |
  • जब परिवाार से बात की गई तो उनका कहनाा है वह साथ 6,7 महीने से मस्जिद में नमाज पढ़ा रहा था पड़ोसियों का भी कहना है वह ऐसा नहीं है, जब उनकेेेे रिश्तेदार से बात की तो उनका कहना  था की वो बहुत ही सीधा व्यक्ति है |

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें