सस्ते राशन के साथ साथ अब प्रत्येक राशनकार्ड धारक को मिलेगा उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन

एक समय था जब जनता को राहत देने के लिए देश के प्रधानमन्त्री द्वारा सभी पात्रो को सस्ता राशन दिए जाने की योजना लागु की गई थी जिससे जनता को काफी हद तक राहत मिली थी अब वही प्रत्येक राशनकार्ड धारक को  सस्ता राशन के साथ साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन भी भी दिया जायेगा।

  • उज्ज्वला योजना की शुरुआत में (मई 2016) सामाजिक आर्थिक व जातिगत (एसईसीसी) जनगणना की सूची में दर्ज लोगों को मुफ्त कनेक्शन देकर हुई थी।
  • इस वर्ष अप्रैल में ही सरकार ने किया था बदलाव।
  • अंत्योदय, एससी-एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों समेत कई अन्य श्रेणी में उज्ज्वला का लाभ दिया।
  • एचपीसीएल के डीजीएम (एलपीजी) प्रणव कुमार सिन्हा बताते हैं।
  • कि सरकार ने पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को भी उज्ज्वला के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाने का निर्णय लिया है।
  • अभी तक केवल अंत्योदय कार्डधारक ही उज्ज्वला के लिए थे पात्र।
  • खाना पकाने के स्वच्छ ईंधन (LPG) को हर घर तक पहुंचाने के लिए सरकार ने  लिया ये बड़ा निर्णय।
निकटतम गैस एजेंसी से करे सम्पर्क

एचपीसीएल के उपप्रबंधक गुरुदीप सिंह चावला के अनुसार सभी कार्डधारक को राशनकार्ड में दर्ज 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी सदस्यों का आधार कार्ड, महिला मुखिया का बैंक खाता की कॉपी, फोटो आदि निकटतम गैस एजेंसी (किसी भी गैस कम्पनी) पर देना होगा। इसके साथ ही उनके पास पूर्व में कोई कनेक्शन नहीं है इस सम्बन्ध में उन्हें  एक 14 बिंदुओं का घोषणा पत्र भरना होगा। बस इसी प्रक्रिया के साथ ही कनेक्शन मिल जाएगा। गुरुदीप सिंह बताते हैं कि यही नहीं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को कनेक्शन देने के लिए लगाए जाएंगे कैम्प।

कम व छोटी पूंजी वाले ऐसे उज्ज्वला उपभोक्ताओं ले  पांच किलो का सिलेंडर

वही सरकार ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन के बाद रिफिल भराने में आ रही दुश्वारियां भी अब दूर होंगी। कम व छोटी पूंजी वाले ऐसे उज्ज्वला उपभोक्ताओं के घर सिलेंडर की आपूर्ति जारी रहे। इसके लिए सरकार ने उन्हें पांच किलो के सिलेंडर का विकल्प दिया है।

  • यानी अब उज्ज्वला गैस उपभोक्ता 14.2 किलो के बड़े गैस सिलेंडर की जगह पांच किलो के छोटे गैस सिलेंडर ले सकते हैं।
  • पांच किलो के घरेलू गैस सिलेंडर पर निर्धारित सब्सिडी भी उज्ज्वला उपभोक्ताओं के बैंक खातों में जाएगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें