उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की घनघोर लापरवाही सामने आई है। यूपी बोर्ड जहां परीक्षा को त्रुटिहीन और शुचितापूर्ण कराने का दावा कर रहा है वहीं उसके कर्मचारियों की बड़ी-बड़ी लापरवाही बोर्ड के दावों की हवा उड़ाती नजर आ रही है। बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की तकरीबन 40 हजार छात्राओं की घर बैठे ही ‘शादी करा दी। इनके नाम के आगे कुमारी की बजाय श्रीमती लिख दिया गया है। विद्यालयों में सूची पहुंचने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में डीआइओएस सतीश तिवारी ने बताया कि प्रधानाचार्यों की शिकायत मिलते ही सीधे बोर्ड सचिव को यह जानकारी दे दी गई। जल्द ही यह गलती ठीक करा दी जाएगी। छात्राएं परेशान न हों।

बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू होनी है। उत्तरपुस्तिकाएं आने का क्रम शुरू हो चुका है। अब प्रवेश पत्र व अन्य दस्तावेज आने की बारी है। इससे पहले शुक्रवार को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का डाटा भेजा गया है। इसमें गलतियों की भरमार पर विद्यालय प्रबंधन ने विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी है, ताकि जल्द से जल्द गलती सुधारी जा सके। सुनने में भले ही यह अटपटा लगे लेकिन विद्यालयों में पहुंचा डाटा इस बात का गवाह है कि यूपी बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किस कदर लापरवाही बरती।

इस सूची में गलतियों की भरमार तो है ही हैरानी की बात तो यह है कि छात्राओं के नाम के आगे श्रीमती लिखा हुआ है। तकरीबन सभी विद्यालयों की सूची का यही हाल है। शिक्षकों ने इसे बोर्ड की बड़ी लापरवाही करार दिया है। शिक्षकों का कहना है कि भविष्य में भले ही इस गलती को सुधार दिया जाए, लेकिन डाटा में श्रीमती फीड होने की वजह से इस बात की संभावना बेहद ज्यादा है कि छात्राओं की अंकतालिका और प्रवेश पत्र में भी यह गलती दोहराई जाएगी। फिलहाल माध्यमिक शिक्षा परिषद में इस बात से हड़कंप मचा हुआ है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें