प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आगरा में बुधवार को आ रहे हैं। पीएम की जनसभा के लिए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी सहित सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं। पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर आगरा शहर में हर मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा। सड़कों पर जाम के हालात न बनें, इसके लिए हर रूट का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार प्रसाद के मुताबिक, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान इस प्रकार है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]शहर के बहरी मार्गों पर डायवर्जन[/penci_blockquote]
➡एनएच टू पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह आठ से रात आठ बजे तक छलेसर स्थित यमुना एक्सप्रेस वे और फतेहाबाद रोड कट पर बैरियर डालकर भारी वाहनों को शहर के अंदर आने से रोका जाएगा। सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे तथा ङ्क्षरग रोड लखनऊ एक्सप्रेस वे फतेहाबाद रोड, तोरा चौकी, एकता चौकी, रोहता नहर होकर जयपुर और ग्वालियर की ओर जाएंगे।
➡मथुरा, दिल्ली की तरफ से आने वाले बड़े वाहन जनसभा में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर रैपुरा से दक्षिणी बाइपास पर डायवर्ट किए जाएंगे। ग्वालियर की तरफ जाने वाले वाहन ककुआ से और कानपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन ककुआ से रोहता नहर चौराहा, एकता चौकी, तोरा चौकी होते हुए लखनऊ एक्सप्रेस वे और एनएच टू तक जाएंगे।
➡अलीगढ़, हाथरस की ओर से आने वाले भारी वाहन खंदौली से यमुना एक्सप्रेस वे होकर गंतव्य को जाएंगे।
➡मथुरा की ओर से आने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाइपास से पथौली रोहता, शमसाबाद होकर गंतव्य को जाएंगे।
➡फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले वाहन दक्षिणी बाइपास से मथुरा की ओर जाएंगे। कानपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाइपास होकर ककुआ से रोहता, एकता चौकी होकर लखनऊ एक्सप्रेस वे होकर गंतव्य को जाएंगे।
➡ग्वालियर की ओर से आने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाइपास से जयपुर तथा रैपुरा जाट से मथुरा दिल्ली की ओर जाएंगे। कानपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन एकता चौकी, तोरा चौकी से होकर गंतव्य को जाएंगे।
➡शहर में आने वाली टूरिस्ट बसें, रोडवेज बसों का आवागमन यमुना किनारा में रहेगा। मथुरा और जयपुर की ओर से आने वाली टूरिस्ट बसें रोहता नहर से सदर होकर शहर क्षेत्र में प्रवेश करेंगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]शहर के भीतर इस प्रकार रहेगा डायवर्जन[/penci_blockquote]
➡एमजी रोड पर पीडब्ल्यूडी चौराहा से हरीपर्वत चौराहा के बीच किसी भी तरह के भारी वाहन नहीं चलने दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर वापस पहुंचने तक (अनुमानित दोपहर बाद 2:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक) तक वैकल्पिक मार्ग यमुना किनारा रोड से होगा।
➡किसी भी तरह के वाहनों को वायु विहार तिराहा, टाटा गेट, पृथ्वीनाथ फाटक तक नहीं जाने दिया जाएगा। ये वाहन अमरपुरा बोदला होते हुए जाएंगे।
➡पृथ्वीनाथ फाटक से शंकरगढ़ की पुलिया, रामनगर, साकेत तिराहा होकर कोठी मीना बाजार आने वाला मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
➡मारुति एस्टेट तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कोठी मीना बाजार की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
➡शाहगंज, सीओडी चौराहा की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को कोठी मीना बाजार की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
➡भोगीपुरा, पृथ्वीनाथ फाटक से कोई वाहन कोठी मीना बाजार की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
➡मदिया कटरा से चार पहिया वाहन तथा सिर की मंडी से कोठी मीना बाजार की तरफ सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
➡पचकुइयां से वीआइपी कार को छोड़ सभी प्रकार के वाहन कोठी मीना बाजार की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। जीआइसी ग्राउंड से हर तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
➡डॉ. केसी गुरनानी, स्पीड कलर लैब से कोई भी वाहन सभा स्थल की ओर नहीं आएगा।
➡गरिमा हॉस्पिटल की ओर से कोई भी वाहन कोठी मीना बाजार की तरफ नहीं आएगा।
➡प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर एयरपोर्ट पर वापस पहुंचने तक कलक्ट्रेट चौराहा से सेंट जोंस चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान नगर बस और अन्य वाहन यमुना किनारा रोड होकर जाएंगे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ये हैं प्रस्तावित पार्किंग स्थल[/penci_blockquote]
कृष्ण गौशाला, जीआइसी मैदान, सेक्टर सात और 11 का मैदान, सेक्टर 12 जेल मैदान पार्किंग, ईदगाह रेलवे स्टेशन पार्किंग, तारघर मैदान, अमरपुरा, बिचपुरी मार्ग, खंदारी कैंपस, बैप्टिस्ट स्कूल, आगरा कॉलेज मैदान, जीआइसी छात्रावास मैदान, बिजलीघर रामलीला मैदान, आरबीएस इंटर कॉलेज मैदान।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें