प्रवासी भारतीय दिवस-2019 के अवसर पर टी0एफ0सी0 वाराणसी पर कार्यक्रम हेतु आने वाले डेलीगेट्स व सामान्य विशिष्टजन हेतु आवागमन हेतु दिनांकः 21.01.2019 से 23.01.2019 तक निम्नलिखित TRAFFIC ADVISORY जारी किया जाता हैः-

1. महानगर वाराणसी प्रवास करने वाले डेलीगेट्स विभिन्न निर्धारित मार्गों से होकर भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना फ्लाई ओवर, हरहुआ फ्लाईओवर के नीचे से रिंग रोड होकर सिन्धौरा रोड अण्डर पास से होकर चाॅदमारी पुलिस चैकी, टी0एफ0सी0 मोड़ से बड़ालालपुर ट्रेड फैसिलिटी सेण्टर (टी0एफ0सी0) तक पहुचेगें,

  • जिनका वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे तथा पुनः अपने निर्धारित मार्ग से वापस प्रवास करने हेतु महानगर की तरफ जायेंगे।

2. बाबतपुर एयरपोर्ट एवं जनपद प्रयागराज की तरफ से आने वाले डेलीगेट्स सगुनहां तिराहा, काजी सराय, हरहुआ, रिंगरोड तिराहा, रिंगरोड पर जाकर सिन्धौरा रोड से नीचे अण्डर-पास होकर चाॅदमारी पुलिस चैकी से ट्रेड फैसिलिटी सेण्टर (टी0एफ0सी0) तक पहुचेगें, जिनका वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे तथा पुनः अपने निर्धारित मार्ग से वापस एयरपोर्ट बाबतपुर क्षेत्र व उसके आस-पास प्रवास करने हेतु जायेंगे।

3. महानगर वाराणसी की तरफ से विशिष्ट सामान्य नागरिकगण निर्धारित मार्गों से होकर पुलिस लाईन चैराहा, पाण्डेयपुर चैराहा होते हुये लालपुर पुलिस चैकी होकर आजमगढ़ रोड पर रिंगरोड अण्डर पास-वें के पहले बनवारीपुर यात्री सहायता सेड के पास से होकर टी0एफ0सी0 कार्यक्रम स्थल पर पहुॅंचेंगे,

  • जिनका वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे तथा पुनः अपने निर्धारित मार्ग से वापस अपने गन्तव्य को जायेगें।

पार्किंग हेतु निम्नलिखित स्थान टी0एफ0सी0 बड़ालालपुर कार्यक्रम के दौरान निर्धारित किया गया हैः-

  • रिंग रोड के पास पार्किगं ब्लाक 01 में सामान्य आगन्तुकों के वाहनों की पार्किगं होगी, रिंग रोड के पास पार्किगं ब्लाक 02 में डेलीगेट्स के वाहनों की पार्किगं होगी।
  • रिंग रोड के पास पार्किगं ब्लाक 03 में डेलीगेट्स के बसों की पार्किगं होगी। रिंग रोड के पास पार्किगं ब्लाक 04 में ड्यूटी में लगे हुये अधिकारियों/कर्मचारियों/ पी0ए0सी0/ अर्द्धसैनिक बलों के वाहनों की पार्किगं होगी।
  • टी0एफ0सी0 के पीछे डेलीगेट्स Pick-up पार्किंग स्थल पर डेलीगेट्स के बसों की पार्किंग की जायेगी तथा पुनः उसी स्थान से सम्बन्धित डेलीगेट्स को वापस गन्तव्य को ले जायेंगे।
  • टेंट सिटी पर डेलीगेट्स के बसों का पार्किंग स्थल पर टेंट सिटी में निवास करने वाले डेलीगेट्स के बसों की पार्किंग की जायेगी।
  • लमही रोड पार्किगं स्थलः- टीएफसी व बड़ालालपुर स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान वी0आई0पी0 एवं मीडिया के वाहनों हेतु यह पार्किंग रहेगी।
  • राजकीय छात्रावास परिसर में पार्किगं स्थल टीएफसी व बड़ालालपुर स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान अधिकारी एवं वी0आई0पी0 के वाहनों हेतु यह पार्किंग रहेगी।
  • आमजनमानस से अनुरोध है कि डेलीगेट्स हेतु निर्धारित मार्गों पर अतिक्रमण न करें एवं अपने वाहनों को बेतरतीब सड़क पर खड़ा न करें अपनी लेन में चलें,

खतरनाक ओवर टेक न करें, यथासम्भव 02 पहिया वाहन से ही शहर में निकलें तथा कार पूल कर चलें।

  • दिनांकः 22.01.2019 को प्रातः 08.00 बजे से 11.00 बजे के मध्य डेलीगेट्स का एक साथ मूवमेन्ट होगा,
  • जिससे सड़कों पर यातायात का दबाव रहेगा।
  • सुबह 08.00 बजे से 11.00 बजे तक तथा सायं 04.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे के मध्य सड़कों पर अत्यन्त आवश्यक होने पर ही सड़क का प्रयोग करें तथा 15वें प्रवासी भारतीय दिवस-2019 में आने वाले वी0वी0आई0पी0/डेलीगेट्स/आमन्त्रित विशिष्टजन के वाहनों के आवागमन में प्राथमिकता दें।
  • दिनांकः 22.01.2019 को मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार एवं दिनांकः 23.01.2019 को मा0 राष्ट्रपति जी भारत सरकार के

बाबतपुर एयरपोर्ट से टी0एफ0सी0 बड़ालालपुर केन्द्र आने एवं टी0एफ0सी0 बड़ालालपुर केन्द्र से बाबतपुर एयरपोर्ट जाने के दौरान डायवर्जन/रोकः-

1.शगुनहां तिराहा से कोई भी वाहन न तो बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न ही शहर की तरफ आने दिया जायेगा।
2.बाबतपुर पुलिस चैकी चैराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जायेगा।

  • इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
    3.हरहुआ फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।
    4.व्यास मोड़/भेलखा मोड़ तिराहा से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।

15th pravasi bharatiya divas 2019 at varanasi uttar pradesh

5-तरना पुल के नीचे से कोई भी वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
6-तरना फ्लाईओवर से कोई वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
7-गिलट बाजार चैकी से कोई भी वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
8-हरहुआ तिराहा वाजिदपुर से कोई भी वाहन रिंग रोड की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।

  • इन वाहनों को तरना की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।

रिंग रोड स्थित बनवारी पुल सहायता केन्द्र आजमगढ़ रोड अण्डर पास-वे से ऐढ़े गांव की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।

10.जीवनदीप स्कूल चांॅदमारी से टी0एफ0सी0 की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।
11.चाॅंदमारी चैकी के आगे रिंग रोड के नीचे अण्डर पास-वे से किसी भी वाहन को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया जायेगा।
12.ईसाइ के घर चाॅंदमारी से कोई भी वाहन रिंग रोड/चाॅंदमारी चैकी की तरफ नहीं आने दिया जायेगा।
नोटः-
1ः- मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार एवं मा0 राष्ट्रपति जी भारत सरकार के आगमन से 15 मिनट पहले व प्रस्थान के 10 मिनट पहले उक्त डायवर्जन लागू होगा।

  • इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था सामान्य रूप से संचालित होती रहगी।
    2ः-मरीजों के वाहन एवं शव वाहन उपरोक्त समस्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।
    3ः- समस्त प्रकार के वाहन पास दिनांक 22/23.01.2019 को निरस्त रहेंगे।

    (सुरेश चन्द्र रावत)
    पुलिस अधीक्षक यातायात,
    वाराणसी।

Uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलोकरें

यूट्यूब चैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें