मुलायम कुनबे का टकराव एक बार फिर अपने चरम पर है। तरह-तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ रखा है। अखिलेश और रामगोपाल के अलग पार्टी बनाने की अटकलें लगायी जा रहीं है। शिवपाल सिंह प्रेस कॉन्फ्रेस करके अपने भाई रामगोपाल को भाजाप का एजेंट बता रहें है तो वहीं, मुलायम ने रामगोपाल को 6 साल के लिए पार्टी से ही बाहर निकाल दिया है।

  • इस सबके बीच मुलायम कुनबे में कलह के सूत्रधार माने जाने अमर सिंह को लेकर पार्टी में दो राय है।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश, प्रो. रामगोपाल और उनके समर्थक अमर सिंह को पूरे विवाद के लिए जिम्मेदार मान रहें हैं।
  • वहीं, अमर सिंह ने इस टकराव के बीच भी मुलायम के दिल में अपनी वैसी ही जगह बरकरार रखी है।
  • एक बार फिर अमर सिंह का नाम सामने आने पर सपा कार्यकर्ताओं में उनके लिए जबरदस्त आक्रोश है।
  • अखिलेश के साथ—साथ आम कार्यकर्ता भी परिवाद के बीच जारी इस कदर कलह के लिए अमर सिंह को जिम्मेदार मान रहे हैं।
  • रविवार को कई जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर अमर सिंह का पुतला फूंका।
  • इसके साथ ही अखिलेश समर्थकों ने अमर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
  • हालांकि कार्यकर्ताओं मानना है कि जब तक नेता जी हैं तब तक पार्टी में बिखराव नहीं होगा।
  • परिवार में फूट डालने का अमर सिंह का इतिहास पूराना रहा है खुद अमिताभ भी इसके गवाह हैं।

बाहर आई कलहः

  • विधानसभा चुनावों से पहले सपा परिवार में जारी कलह अब दीवारें तोड़कर सड़कों पर आ गई है।
  • लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल अपनी-अपनी ताकत का आंकलन कर रहे हैं।
  • वहीं, अब सपा कार्यकयर्ता भी इस बात को मानने लगें हैं कि सारा किया धरा अमर सिंह का ही है।
  • बरहाल कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि अखिलेश और मुलायम के बीच कोई रास्ता निकल आयेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें