प्रवासी भारतीय दिवस अटल की देन,अटल के बाद मोदी ने फूंकी जान: सुषमा स्वराज

  • वाराणसी- केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बयान- प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सुषमा का बयान- काशी आए सभी मेहमानों का स्वागत |
  •  अटल जी को दिल से प्रणाम करती हूं, प्रवासी भारतीय दिवस अटल की देन |
  • अटल के बाद मोदी ने नई जान फूंकी, नहीं तो ये कार्यक्रम एक खानापूर्ति थी |
  • 2003 में पहली बार ये कार्यक्रम हुआ, ‘PM को डायरेक्ट संवाद करते नहीं देखा होगा |
  • लोग मोदी की एक झलक देखना चाहते हैं |
  • सभी प्रवासी भारतीय मुझसे कहते हैं |
  • दीदी भारत की साख विश्व में बढ़ी है, पीएम मोदी की पहचान विदेशों में है |
  • योगी जी सौभाग्यशाली व्यक्ति हैं , जो उन्हें रामनाईक जैसा राज्यपाल मिला |
  • प्रवासी भारतीय कुंभ देखना चाहते थे, सीएम योगी ने कार्यक्रम में विशेष रुचि ली  |
  • योगी जी ने सरलता से निवेदन स्वीकार किया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें