उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला में पशुओं का झुंड रेलवे ट्रैक पर आ जाने से पायलेट के होश उड़ गए। ड्राइवर ने पशुओं को बचाने के लिए मालगाड़ी के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी जानकारी होते ही रेल अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर रेल मार्ग बाधित हो गया। आनन-फानन में रेलवे विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मालगाड़ी को ट्रैक पर सुचारू रूप से चलाने का कार्य तेजी से शुरू किया गया।

जानकारी के अनुसार, घटना फीरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद रेलवे स्‍टेशन के पास की है। यहां ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। दादरी से पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन जा रही मालगाड़ी डीआर-6 बेपटरी हो गई। ट्रेन के दो डिब्‍बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारण डाउन लाइन बंद कर दी गई। मंगलवार दोपहर दादरी से चली मालगाड़ी पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन जा रही थी। शिकोहाबाद रेलवे स्‍टेशन के पास बेसहारा पशुओं का झुंड सामने से रेल पटरियों पर आने से ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जबतक ट्रेन के ब्रेक पूरी तरह से लगे कई पशु भी चपेट में आ गए। ट्रेन के दो डिब्‍बे बेपटरी हो गए। इससे आनन फानन में डाउन लाइन पर ट्रेनों आवागमन रोक दिया गया। टूंडला से दुर्घटना राहत ट्रेन भेज दी गई। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घंटो की मशक्कत के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें