प्रयागराज: कुंभ नगरी में आएंगे 198 देशों के डेलीगेट्स

  • प्रयागराज- 198 देशों के डेलीगेट्स आज आएंगे कुंभ नगरी,
  • विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह दो विमानों से लेकर आयेंगे ,
  • कुंभ नगरी में 7 घंटे के प्रवास पर रहेंगे डेलीगेट्स,
  • सांस्कृतिक,आध्यात्मिक विरासत को करीब से देखेंगे,
  • इसके बाद अपने देश लौटकर कुंभ पर अध्ययन करेंगे,
  • संगम नोज पर गंगा पूजन और आरती भी करेंगे,
  • अक्षयवट, सरस्वती कूप,लेटे हनुमान जी के करेंगे दर्शन।

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आएंगे प्रयागराज

  •  मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज,कल प्रयागराज में रहेंगे,
  • आज 198 देशों के डेलिगेट्स बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे ,
  • स्वागत करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मौजूद रहेंगे,
  • कल होने वाले तमाम आयोजन में शामिल होंगे,
  • मीडिया सेंटर में पत्रकारों के साथ करेंगे बैठक।
 कुंभ मेला क्षेत्र में आज की यातायात व्यवस्था
  •  कुंभ मेला क्षेत्र में आज कार नहीं जा सकेंगी,
  • 10 बजे के बाद से मेला क्षेत्र में नहीं घुस पाएंगे,
  • 198 देशों के डेलीगेट के आने के चलते लगी रोक, 2 बजे तक प्रतिबंध रहेगा,
  • अक्षयवट भी रहेगा बंद, 2 बजे तक अक्षयवट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।
सफाई कर्मी होंगे सम्मानित
  •  6 हजार सफाई कर्मी होंगे सम्मानित, 500 स्वच्छता ग्राही भी होंगे सम्मानित,
  • संगम घाट पर तैनात सिपाही भी होंगे सम्मानित, 2000 हजार सिपाही, 500 नाविक होंगे सम्मानित,
  • 24 फरवरी को किया जाएगा सम्मानित, पीएम मोदी, सीएम योगी करेंगे सम्मानित।
  •  भारतीय शिविर में आज से शुरू होंगे कार्यक्रम,
  • कुंभ मेला के सेक्टर 7 में शुरू होंगे कार्यक्रम,
27 फरवरी तक लोक कलाओं की बहेगी छटा
  • 27 फरवरी तक मिश्रित लोक कलाओं की बयार बहेगी,
  • पूर्वोत्तर के 250 कलाकार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें