पीएम किसान निधि के तहत लाभार्थी किसानों को मिलेंगे प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये: स्मृति ईरानी

  • स्मृति ईरानी स्पीच
  • नरेंन्द्र मोदी जी के सहयोग से 12किसानो को पद्म पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।
  • भारत योजना से 10करोड़ लोगो को फायदा हुआ वही 1 लाख 25 हजार लोगो का अभी तक फायदा लिया वही,
  • अमेठी मे 315 गरीब लोगो का आष्युमान के तहत हुआ इलाज।
किसान सम्मान निधि के तहत 3 लाख 80 हजार लाभार्थी हुये है शामिल
  • लोक सभा क्षेत्र मे 3लाख 80हजार किसानो को सीधा पीएम किसान निधि के तहत
  • सभी किसान लाभार्थियो को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये मिलेंगे जिसकी शुरूवात पीएम नरेंद्र मोदी जी आज गोरखपुर से कर रहे है
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेश पर निशाना साधते हुये कहा की 55 साल राज्य करने के बाद भी वो लोग अमेठी के किसानो के विकास के बारे मे नही सोचा,
  • लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अमेठी के जनता के लिये कृषि विज्ञान केंद्र का शिलांयस और 3 लाख 80 हजार किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सीधा फायदा होगा।
  • 23 दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी सरकार ने अमेठी के 3 लाख 80 हजार किसानो को चिंन्हित कर लाभ दिया
  • 15 साल से सांसद होते हुये भी सदन मे आज तक अमेठी सांसद ने अमेठी के विकास के लिये कुछ भी नही कहा और ना ही अमेठी के विकास के लिये कोई प्रस्ताव भी नही रखे .
  • सिर्फ सांसद ने अमेठी के जनता को छला है
  • लोक सभा क्षेत्र के 5 लाख लोगो ने अभी तक सरकार की विभिन्न योजनाओ से लाभानतित हुये है

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें