कश्मीर में भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान

  • जम्मू कश्मीर में LOC से सटे इलाकों में बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के कई विमान पूंछ और राजौरी में घुसे |
  • भागते वक़्त पाक वायु सेना के विमानों ने बम भी गिराए |
  • भाग रहे F-16 लड़ाकू विमान को भारत ने तीन किलोमीटर अन्दर नौसेरा के लामवेली में मार गिराया |
  • पाकिस्तान का लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में तीन किलोमीटर अंदर तक आ गया था |
  • जम्मू कश्मीर के तीनों एअरपोर्ट को आम यातायात के लिए अभी हालत को देखते हुए बंद कर दिया गया है |
  • श्रीनगर एअरपोर्ट के रनवे का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना के विमान ही करेंगे |
  • रनवे को हालातों को देखते हुए खली करा लिया गया है |
  • श्रीनगर, जम्मू और लेह एयरपोर्ट्स की उड़ानें बंद कर दी हैं |
  • पठानकोट, चंडीगढ़ और अमृतसर के एयरपोर्ट् को अलर्ट पर रखा गया है |
  • पाकिस्तान की इस हरकत से भारतीय वायुसेना मुस्तैद हो गयी है |
  • पाकिस्तान के बालाकोट में मंगलवार को एयर स्ट्राईक के बाद से सेना की गश्त बढ़ा दी गयी है |

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें