योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को भी दो-दो लोकसभा क्षेत्र की सौपीं गई जिम्मेदारी

जहाँ पुरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर पुरे देश में सभी पार्टियाँ अपने अपने वोट बैंकिंग के लिए पुरजोर पर लगी है। इसी के मद्देनजर सभी पार्टियो ने अपने अपने तीर कमान से से अपने तीर दागने शुरू कर दिए है। इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपना जोर लगा दिया है।

चुनाव फंड के लिए एक-एक महीने का वेतन-भत्ता देने का निर्देश
  • प्रदेश भाजपा संगठन के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को भी दो-दो लोकसभा क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है।
  • मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और प्रमुख पदाधिकारियों को पार्टी के चुनाव फंड के लिए एक-एक महीने का वेतन-भत्ता देने का निर्देश है।
चुनाव आचार संहिता लागू होते ही वे वहां जाकर चुनाव प्रबंधन और अभियान की संभालेंगे कमान

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा के साथ कल चुनाव प्रबंधन समिति में यह निर्णय हुआ। इसमें मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से अपेक्षा की गई है कि उन्हें जिन लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, चुनाव आचार संहिता लागू होते ही वे वहां जाकर चुनाव प्रबंधन और अभियान की कमान संभाल लें।

रमापति राम त्रिपाठी को राजधानी लखनऊ और बाराबंकी लोकसभा सीटों का सौपा गया प्रभार
  • अपने प्रभार वाली सीटों के लिए मंत्रियों को चुनाव प्रबंधन से जुड़े सभी अहम फैसले लेने के लिए अधिकृत किया गया है।
  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी को राजधानी लखनऊ और बाराबंकी लोकसभा सीटों का प्रभार सौंपा गया है।
  • एक अन्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी को मुरादाबाद और रामपुर सीटों का दायित्व दिया गया है।

आशुतोष टंडन को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जिम्मेदारी

चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संसदीय सीट रही गोरखपुर में पार्टी का परचम लहराने का जिम्मा प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को दिया गया है।

  • चुनावी फंड को समर्पण निधि नाम दिया गया है।
छह सांगठनिक क्षेत्रों में चलाया जाएगा अभियान
  • अपेक्षा की गई है कि मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, कार्यकर्ताओं की ओर से निधि में समर्पित की जाने वाली धनराशि चेक के माध्यम से दी जाए।
  • समर्पण राशि जुटाने के लिए रविवार से प्रदेश के छह सांगठनिक क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा।
  • चुनाव प्रबंधन की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, राज्य सरकार के सभी मंत्री, चुनाव प्रबंध प्रभारी जेपीएस राठौर आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें