यूपी सरकार विभिन्न आयोगों के अध्यक्षों उपाध्यक्षों सदस्यों के नामों को दी मंज़ूरी

लखनऊ।  लोकसभा चुनाव ऐलान से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने नौ मार्च को विभिन्न आयोगों के अध्यक्षों उपाध्यक्षों सदस्यों के नामों को मंज़ूरी दे दी। जिसमें गठबंधन के सहयोगियों ओमप्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल के अपना दल के नामों को पूरी तरह से शामिल किया गया।

  • यूपी सरकार ने अध्यक्षों, उपाध्यक्षों को दी मंजूरी।
  • आयोगों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों के नाम को मंजूरी,
  • सदस्यों के नामों को मंज़ूरी दे दी,

सूचि में ओपी राजभर व अनुप्रिया पटेल भी शामिल

  • गठबंधन सहयोगी ओमप्रकाश राजभर को जगह,
  • अनुप्रिया पटेल के नाम को शामिल किया गया,
  • अपना दल के नामों को पूरी तरह से शामिल किया,
  • यूपी आवास एंव विकास परिषद में नाम,
  • राम लखन पटेल-प्रयागराज,
  • अश्विनी त्रिपाठी-गोरखपुर,

यूपी बीज विकास निगम में पद

  • राणा अजीत प्रताप सिंह-अध्यक्ष-सुल्तानपुर,
  • राजेश्वर सिंह-उपाध्यक्ष-कुशीनगर बने,
  • लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान,
  • नवाब सिंह नागर-अध्यक्ष नोएडा बने,
  • नीरज शाही-उपाध्यक्ष-देवरिया बने,
  • यूपी होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में तैनाती,
  • डॉ.बीएन सिंह-अध्यक्ष बने,
  • फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष बने राजू श्रीवास्तव,

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में तैनाती

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में तैनाती, शाहजहांपुर में अध्यक्ष-जयेंद्र प्रताप सिंह बने, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में तैनाती, सुरेंद्र नाथ वाल्मीकि-अध्यक्ष-शाहजहांर, मुन्ना सिंह धानुक-उपाध्यक्ष-लखनऊ, लाल बाबू वाल्मीकि-उपाध्यक्ष-कुशीनगर, यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में तैनाती

  • डॉ किशन वीर सिंह शाक्य-कासगंज,
  • डॉ अवध नरेश शर्मा-से.नि शिक्षा निदेशक,
  • पूर्वांचल विकास बोर्ड में तैनाती,
  • नरेंद्र सिंह-उपाध्यक्ष आजमगढ़,
  • दयाशंकर मिश्रा-उपाध्यक्ष वाराणसी,
  • यूपी मत्स्य विकास निगम में तैनाती,
  • रमाकांत निषाद अध्यक्ष गोरखपुर,

यूपी लघु उद्योग निगम लि. में तैनाती

बलिया-अरविंद राजभर की तैनाती,  यूपी गौसेवा आयोग में तैनाती,  फिरोजाबाद-श्याम नंदन अध्यक्ष,  यूपी कृषि अनुसंधान परिषद में तैनाती,  नोएडा-कैप्टन विकास गुप्ता अध्यक्ष।

  • यूपी राज्य बीज प्रमाणिकरण संस्था,
  • वाराणसी-रेखा वर्मा अध्यक्ष,
  • यूपी स्टेट एग्रो इंड्रस्ट्रियल कार्पोरेशन,
  • जगदीश मिश्रा अध्यक्ष बने।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें