देश की इकोनॉमी में नकली नोटों के बढ़ते चलन पर चिंतित भारतीय रिजर्व बैंक ने आज जनता से कहा कि 1000 और 500 रुपये के नोट को अच्छी तरह से जांच-परख के ही स्वीकार करें.

नकली नोटों का हो रहा है प्रसार-

  • ऐसी जानकारियां हैं कि कुछ असामाजिक तत्व आम लेन-देन में ऊँचे मूल्य के नकली नोटों का प्रसार कर रहे हैं.
  • दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने एक निर्देश जारी किया है.
  • जिसमे कहा है कि बाजार में 500 और 1000 के जाली नोट भारी मात्रा में आए हैं.
  • इसलिए लोग 1000 और 500 के नोटों को ‘भलीभांति जांच कर’ स्वीकार करें.

10 रुपये के नकली सिक्कों की खबर पर भी आरबीआई ने लिया एक्शन-

  • हाल ही में दिल्ली के एक इलाके से 10 रुपये के नकली सिक्कों की फैक्ट्री भी पकड़ी गई थी.
  • जहां से 10 रुपये के करीब 800 नकली सिक्के बरामद किए गए थे.
  • वहीं देश में 10 रुपये के नकली सिक्कों की खबर पर भी आरबीआई ने एक्शन लिया.
  • आरबीआई ने कहा कि जो भी 10 रुपये के सिक्कों को नकली बताकर लेने से इंकार करेगा उसके ऊपर ‘देशद्रोह’ का मुकदमा तक चलाया जा सकता है.
  • इससे पहले दिल्ली के बवाना में 10 के नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था.
  • वहीं कुछ दिन पहले तक देश के कई हिस्सों में नकली सिक्के के शक से लोग 10 के सिक्के लेने से मना कर रहे थे.
  • हालांकि रिजर्व बैंक के आदेश के बाद सिक्कों का लेन-देन फिर से शुरू हो गया है.

 

यह भी पढ़ें: दस के बदले हो सकता है दो लाख का नुकसान

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें