7 वे चरण के मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू का बयान।

काउंटिंग कैसे अच्छे और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो इस पर काम किया गया। –

चुनाव सामंजस्य और समन्वय के साथ सम्पन्न हो ।

चुनाव में हर एक मतदाता प्रतिभाग करे।

लोगो ने बड़ी संख्या में मतदान का बहिष्कार किया है जो सही नही है नोटा पर लोग वोट डाल कर अपनी प्रतिभा दिखाए।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशानुसार वोटिंग को लेकर तमाम जागरूकता अभियान चलाए गए ।

लेकिन बावजूद इसके लोगो ने बहिष्कार किया।

दिव्यांगों के लिए व्यापक रूप से और मतदान स्थलों पर तमाम सुविधाये मुहैया कराई गई।

टेंट के साथ ही खाने पीने की व्यवस्था पर आयोग ने काम किया है।

मतदान को लेकर अभी और काम करने की आवश्यकता है ।

7वे फेस के लिए अयोग ने तमाम जगहों पर दौरे किये है और ये कोशिश की जा रही है कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। – एल वेंकटेश्वर लू

नैतिक रूप से लोग मतदान जरूर करे। – आयोग

लोग पूछते है वोट करने से क्या उन्हें मिलेगा।

वोट करने से प्रजातन्त्र मजबूत होगा । – आयोग

वोटर्स की परेशानियों और डिमांड को देखते हुए हम काम कर रहे। – आयोग

इस भीषण गर्मी में भी 60 प्रतिशत लोगो ने मतदान किया है।

वोटर लिस्ट को ठीक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया। – आयोग

7वे फेस में लोग बहिष्कार न करके वोटिंग करे इसे लेकर आयोग और अधिकारियों द्वारा काम किया गया है।

नोटा को लेकर भी जागरूक किया गया है इस फेस के लिए। – आयोग

प्रजातंत्र को सुद्धिकरण करने का माध्यम है नोटा । –

7वें फेस में शत प्रतिशत लोग मतदान में प्रतिभाग करे। – आयोग

स्पोर्ट्स से जुड़ी हस्तियों को आने वाले साल में आगे लाया जायेगा ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। – आयोग

आजमगढ में मुबारक़ पुर पोलिंग स्टेशन 337 पर पुनः मतदान होगा। –

टेक्निकल फाल्ट की वजह से आयोग ने पुनः मतदान का लिया फैसला। – आयोग

जहां जहां इस बार मतदान प्रतिशत अच्छा रहा है वहा के डीएम को सम्मानित किया जायेगा। – आयोग

फिरोजाबाद में 7.58 प्रतिशत वोटिंग कम रही इस बार। – आयोग

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें