पाकिस्तान ने कल गुरुवार रात सीजफायर का उल्लंघन करते हुए LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक मिनी युद्ध छेड़ दिया । पाकिस्तान ने भारतीय सेना कि चौकियों को निशाना बनाते हुए कई जगहों पर एक साथ तेज़ हमले किये । पाकिस्तान द्वारा की गई भारी फायरिंग और गोलाबारी में दो भारतीय जवान जितेन्द्र सिंह और संदीप सिंह रावत शहीद हो गए ।

शहीदों के पार्थिव शरीर आज इनके गांव में पहुंचेंगे

  • गुरुवार रात पाकिस्तान ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई इलाकों पर एक साथ हमले किये ।
  • LOC पर भारी फायरिंग करके पाकिस्तान ने मानो मिनी युद्ध छेड़ दिया है।
  • पाकिस्तान ने रात भर आरएस पुरा ,तंगधार ,मेंढर, राजौरी, अखनूर, सांबा, कठुआ में भरी फायरिंग की।
  • फायरिंग के दौरान दो बीएसएफ जवान जीतेंद्र सिंह और संदीप रावत शहीद हो गए।
  • इनके पार्थिव शरीर आज इनके गांव में पहुंचेंगे।
  • पाकिस्तानी गोली से बीएसएफ जवान संदीप रावत तंगधार में शहीद हुए ।

ये भी पढ़ें :SC :धर्म के नाम पर वोट मांगने के मामले की सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित!

  • आरएस पुरा में पाकिस्तानी गोली से जीतेंद्र सिंह शहीद हो गए हैं।
  • बिहार में रक्सौल के रहने वाले शहीद जीतेंद्र का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेंगा।
  • बता दें कि बीएसएफ के हेड कांस्टेबल जीतेंद्र सिंह जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में तैनात थे।
  • रक्सौल के सिसवा गांव में एक कच्चे घर में शहीद जीतेंद्र का पूरा परिवार रहता है ।
  • जीतेंद्र ने 20 साल में ही बीएसएफ की नौकरी ज्वाइन कर ली थी ।
  • वो बतौर कांस्टेबल 1991 से देश की सेवा में लगे थे।

ये भी पढ़ें:LOC पर पाक की ना’पाक’ फायरिंग जारी, BSF को कड़ी कार्रवाई के आदेश!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें