आगरा :- पुलिस द्वारा आम लोगों को सताने की खबरें अक्सर आया करती हैं, ताजा मामला आगरा का है जहाँ एक न्यायिक अधिकारी की गाड़ी को साइड न देना एक पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया। गुस्साए न्यायिक अधिकारी ने कोर्ट में पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवा दी। पुलिसकर्मी लगभग 25 मिनट तक बगैर वर्दी के खड़ा रहा।

  • उसने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
  • पुलिस लाइन में तैनात ड्राइवर घूरेलाल ने एसएसपी बबलू कुमार से शिकायत की है कि एक न्यायिक अधिकारी ने शुक्रवार को कोर्ट में बुलाकर उसकी वर्दी उतरवा दी।
  • सिपाही का कहना है कि अधिकारी ने उससे कहा कि उसने उनकी गाड़ी को साइड नहीं दी, इसलिए यह सजा दी जा रही है।

कोर्ट में बुलाकर उतरवाई वर्दी

  • मामले के अनुसार घूरे लाल जिला जेल से दो बाल अपचारी लेकर वज्र वाहन से जा रहे थे।
  • उनके साथ पुलिस लाइन के ही तीन सिपाही आलोक, मनीष और रुपेश थे।
  • ये लोग बाल अपचारियों को मलपुरा के सिरौली स्थित किशोर न्याय बोर्ड जा रहे थे।
  • कोर्ट में बुलाकर उतरवाई वर्दी।
  • सिरोली वाले रास्ते पर वज्र वाहन आगे था, पीछे न्यायिक अधिकारी की गाड़ी आ रही थी।
  • घूरे लाल ने बताया कि पहले एक बाइक का होर्न सुनाई दिया।
  • इसके बाद लगातार होर्न बजता रहा।
  • उसे लगा कि बाइक चालक ही होर्न बजा रहा है।
  • थोड़ी देर बाद पता चला कि होर्न न्यायिक अधिकारी की गाड़ी का ड्राइवर बजा रहा था।
  • तभी न्यायिक अधिकारी ने कोर्ट में आने के लिए कहा।
  • घूरे लाल ने बताया कि तीनों सिपाही और वह कोर्ट में पहुंचे।
  • आरोप है कि वहां न्यायिक अधिकारी ने चेतावनी दी कि इस गलती के लिए उसकी वर्दी उतरवा दी जाएगी।
  • इसके बाद अधिकारी ने कहा कि वर्दी उतारो।
  • इस पर पुलिसकर्मी ने टोपी, पैंट, शर्ट उतार दी।
  • सिपाहियों ने बताया कि तभी किसी ने यूपी 100 पर फोन कर दिया कि पुलिस का ड्राइवर बगैर वर्दी के कोर्ट में खड़ा है।
  • इस पर सीओ अछनेरा नम्रता श्रीवास्तव वहां पहुंची।

दर्ज कराए गए पुलिस कर्मियों के बयान

  • तब जाकर घूरे लाल को वर्दी पहनने दी गई।
  • सीओ ने एसएसपी बबलू कुमार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
  • इसके बाद जांच के लिए एसपी पश्चिम रवि कुमार पहुंचे।
  • उन्होंने कहा कि जांच के बाद रिपोर्ट दी जाएगी।
  • इसके बाद एसएसपी ने घूरे लाल और तीनों सिपाहियों को पुलिस लाइन बुलाकर उनका बयान दर्ज किया।
  • एसएसपी बबलू कमार ने बताया कि न्यायिक अधिकारी द्वारा कोर्ट में पुलिस के ड्राइवर की वर्दी उतरवाए जाने का मामला सामने आया है।
  • इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट के प्रशासनिक जज, रजिस्ट्रार जनरल और जिला जज को भेजी जा रही है।

वर्दी उतरवाने वाले जज का हुआ तबादला

  • अब इतना सब होने के बाद सिपाही की वर्दी उतरवाने वाले जज का तबादला कर दिया गया है।
  • जज संतोष यादव का तबादला आगरा से महोबा कर दिया गया है।
  • उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने मामले का संज्ञान लिया था।
  • उन्होंने कहा था – वर्दी के अपमान का मामला अति गम्भीर है।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें