रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जनरल डिब्बों में सीट के लिए नई बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू हो गई है. अब पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेगी. यात्रियों को इससे फायदा होगा. मुंबई से लखनऊ जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में इसकी शुरुआत की गई है.

क्या है ये व्यवस्था

  • बायोमेट्रिक व्यवस्था में ट्रेन के जनरल डिब्बे के बाहरी हिस्से में एक बायोमेट्रिक मशीन लगी होगी
  • जिसमें अंगुली लगाते ही पैसेंजर की बैठने की सीट रिज़र्व हो जाएगी.
  • मशीन उतनी ही सीटें रिज़र्व करेगी जितनी कोच में सीटें होंगी.
  • यानी जो यात्री जनरल कोच का टिकट लेकर पहले आएगा उसे सीट मिल जाएगी.

देरी से आने वालों को भी चढ़ने दिया जाएगा

  • जो यात्री देर से आएंगे उन्हें जनरल कोच में चढ़ने से नहीं रोका जाएगा,
  • लेकिन उन्हें बैठने को सीट नहीं मिल पाएगी.
  • उन्हें खड़े रहकर या ज़मीन में बैठ कर यात्रा करनी पड़ेगी.
  • जनरल कोच में होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए ये इजाज़त दी गई है.

बायोमेट्रिक से यात्रियों को कैसे फ़ायदा होगा

  • दरअसल जनरल कोच में भारी भीड़ होती है,
  • जिसके कारण सीट पाने के लिए यात्रियों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े और मार-पीट भी होती रहती है.
  • नई व्यवस्था से यात्रियों को ऐसी अमानवीय स्थितियों से निजात मिलेगी और सम्मानजनक यात्रा कर सकेंगे.
  • पहले पुष्पक एक्सप्रेस में बायोमेट्रिक की सफलता का आंकलन किया जाएगा,
  • जिसके बाद जल्द ही ये व्यवस्था बाक़ी सभी ट्रेनों की जनरल कोच में भी लगाई जाएगी.

दिक्कत क्या है?

  • बायोमेट्रिक के जरिए ट्रेन में यात्रियों के दाखिले के साथ कुछ सवाल भी उठ रहे हैं.
  • सवाल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ उसकी निजता का भी है.
  • लोगों के मन में शंका है कि जैसे ही ट्रेन में उनका दाखिला बायोमेट्रिक के जरिए होगा,
  • उनका डेटा भी सरकार के पास चला जाएगा.
  • अब सवाल है कि क्या उनके डेटा के ग़लत इस्तेमाल का खतरा नहीं है.
  • अभी इस सवाल का जवाब मिलना बाकी है.
  • सरकार और रेलवे का यही दावा होगा कि वो बायोमेट्रिक जानकारी को किसी भी हालत में असुरक्षित हाथों में जाने नहीं देगी, लेकिन ऐसी शुरुआत से पहले ऐसे सवाल का उठना लाजमी है.

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें