जौनपुर-खबर जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र से हैं जहां ट्रक का टायर फटने से अनिल त्रिभुज हुए ट्रक ने कार सवार को रौंद दिया जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया एक और ने  जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया

  • तुम ही एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
  • घटना हम मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के नजदीक सुजानगंज मार्ग पर धरमपुर के पास टायर फटने से अनियंत्रित हुई ट्रक स्विफ्ट डिजायर कार पर चढ़ने से कार मे सवार तीन लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये
  • जिन्हे सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जहा एक ने और दम तोड़ दिया

घटना इतनी भयानक थी कि कार के पास पहुंचे लोग दहल गये

  • घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार युवक कल मुम्बई जाने वाले थे।
  • आज करीब 11 बजे सभी लोग स्विफ्ट डिजायर कार से मुंगराबादशाहपुर खरीददारी करने आये थे ।
  • घर वापस जाते समय धरमपुर के करीब सुजानगंज की तरफ आलू लादकर जा रही ट्रक का अचानक अगला पहिया ब्रस्ट हो गया
  • जिससे ट्रक पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही कार को रौदते हुए बीच सड़क पर पलट गई।
  • घटना इतनी भयानक थी कि कार के पास पहुंचे लोग दहल गये कार सवार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिलोई निवासी तीन युवक सूफियान (25)पुत्र शकील ,ग्यासुद्दीन (23) पुत्र मकसूद,सलमान (20)पुत्र अब्दुल कय्यूम कार मे दब गये थे
  • जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।
  • सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दो घायल एजाज अहमद (30) पुत्र कय्यूम व कमरूज्जमा उर्फ उजैर पुत्र रेयाज (27) निवासी बिलोई को काफी मशक्कत के बाद कार से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराया
  • जहां से दोनो को सदर अस्पताल रेफर किया गया
  • जहां दोनो की हालत गम्भीर बनी हुई थी।जिसमे एक ने और दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही,घऱ में मचा कोहराम

  • घटना की सूचना मिलते ही बिलोईं गांव मे कोहराम मच गया
  • हर कोई बदहवास घटना स्थल की ओर भागा ।
  • घटना का मंजर देखकर परिजन चीख पड़े।
  • भीषण दुर्घटना और किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुऐ मछलीशहर,पवारां,सुजानगंज,मीरगंज की फोर्स मय थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
  • क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह,क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अखिलेश शुक्ला घटनास्थल पर आये और घटना का जायजा लिया।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UPNEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें