कश्मीर में स्कूलों की सुरक्षा बढाने के बावजूद आगजनी का मामला नही थम रहा है । कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक स्कूल में आग लगा दी । बता दें कि इससे पहले भी अनंतनाग जिले के ऐशमुकाम में सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में अज्ञात लोगों द्वारा आगजनी की गई थी । इस घटना के बाद कश्मीर घाटी में आग के हवाले किये गये शैक्षणिक संस्थानों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

 अनंतनाग जिले के स्कूलों में आगजनी का ये दूसरा हादसा

  • कश्मीर में स्कूलों की सुरक्षा बढाने के बावजूद आगजनी का मामला नही थम रहा है ।
  • घाटी के अनंतनाग जिले में शुक्रवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक स्कूल में आग लगा दी।
  • पुलिस अधिकारी के अनुसार , ‘दूरू अनंतनाग में इकरा पब्लिक स्कूल को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।”
  • “आगजनी में  इमारत की ऊपरी मंजिल तबाह हो गई है।”
  • पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू कर लिया है।
  • बता दें कि अनंतनाग जिले में स्कूल में आगजनी का ये दूसरा मामला है।
  • इससे पहले अनंतनाग के ऐशमुकाम में सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल आगजनी की गई थी।
  • गौरतलब हो की 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से ही कश्मीर में हिंसा शुरू हो गई थी।
  • तब से इलाके में स्कूल बंद चल रहे हैं और घाटी में अशांति बनी हुई है।

ये भी पढ़ें :पाक गोलाबारी का शिकार हुए शख्स के परिजनों को मुआवज़े की घोषणा !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें