हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया से दिल्ली के आनंद विहार के बीच एक नई साफ्ताहिक सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस ‘भृगु एक्सप्रेस’ चलायी गयी थी।

सप्तऋषियों के एक ऋषि पर था नाम:

  • हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा सूबे के बलिया जिले को एक नई ट्रेन का तोहफा दिया था।
  • जिसका नाम भृगु एक्सप्रेस (22428/22427) रखा गया था।
  • भृगु ऋषि सप्तऋषि तारामंडल के ऋषियों में से एक हैं, जिस पर इस नई ट्रेन का नाम रखा गया था।
  • लेकिन रेलवे के इस फैसले पर प्रदेश के राजनीतिक दलों में हलचल मच गयी।
  • वहीँ रेलवे की इस कोशिश को विरोधी दलों ने आगामी विधानसभा चुनाव के तहत ब्राह्मण वोट से जोड़कर देख दिया।

बदला गया नाम:

  • रेलवे द्वारा बलिया से आनंद विहार के लिए एक नयी ट्रेन चलायी गयी है, जिसका नाम भृगु ऋषि है।
  • वहीँ प्रदेश के राजनीतिक दलों द्वारा ट्रेन के नाम को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखने पर रेलवे ने इसका नाम बदल दिया है।
  • भृगु एक्सप्रेस का नाम अब ‘निर्भया एक्सप्रेस’ कर दिया गया है।

29 अक्टूबर से हर हफ्ते चलेगी ट्रेन:

  • यूपी की जातिगत राजनीति के चलते भृगु एक्सप्रेस का नाम बदलकर निर्भया एक्सप्रेस कर दिया गया है।
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
  • वहीँ यह ट्रेन 29 अक्टूबर से हर सफ्ताह आनंद विहार से बलिया के लिए चलेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें