उत्तर प्रदेश पुलिस के बेरहम चेहरे की दास्तान तो आए दिन अखबरों की सुर्खियां बनती रहती हैं। लेकिन, इसके बीच राजधानी पुलिस का एक रूप ऐसा भी है जो मानवता की मिशाल पेश करता है। जिस पुलिस को देखकर लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। इस दीवाली वही पुलिस गरीबों के लिए खुशियां लाने का काम कर रही है। हम आपको एक ऐसे वर्दीधारी के बारे में बता रहें हैं जिसने दर्जनों गरीब परिवारों के बीच जाकर अपनी खुशियां बाटने का काम किया है। थानेदार का यह नेक काम अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है।

  • उन सूनी आंखों ने कभी सोचा नहीं होगा कि पुलिस दरवाजे दिवाली के पटाखे और मिठाइयां लेकर आई होगी।
  • गरीब बूढ़े लोग कुछ समझ पाते इससे पहले पुलिस हैप्पी दिवाली कहने लगी।
  • हरदोई जिले के कछौना थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला अपनी टीम के साथ जब हरदासपुर गांव पहुंचे तो गांव वाले डर के मारे सहम गए।
  • पुलिस देखकर बच्चे शोर मचाकर भागे तो बुजुर्ग भी दहशत में आ गए।
  • लेकिन ग्रामीणों ने नहीं सोचा ता कि पुलिस उनके दरवाजे पर खुशियां बांटने आयी है।
  • थानाध्यक्ष श्यामबाबू शुक्ला ने दर्जनों परिवारों को मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे दियें।
  • तो दिवाली का उपहार पाकर इन गरीबों के चेहरे पर खुशी के मारे आंसू झलक आये।
  • पटाखे पाकर बच्चों के चेहरे पर चहकी खुशियां साफ झलक रहीं थी। लोगों ने पुलिस को खूब दुआएं दीं।

[ultimate_gallery id=”26269″]

आईजी पुलिस कर्मियों के साथ मनाएंगे दिवालीः

  • पुलिस विभाग में तेज तर्रार और सॉफ्ट नेचर के लिए माने जाने वाले आईजी रेंज लखनऊ ए सतीश गणेश खास तरीक से दिवाली मनाने वाले हैं।
  • उन्होंने बताया कि इस साल वह पुलिस लाइन में जाकर सभी पुलिसकर्मियों के साथ दिपावली मनाएंगे।
  • वहीं कानून-व्यवस्था का भी खास ध्यान रखा जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि आम जनता अमन और शांति के साथ दिपावली मना ले बस इसी में हमारी खुशी है।
  • वहीं, सेवानिवृत हो रहे आईजी/डीआईजी आरकेएस राठौर ने कही कि हम पहले लोगों को दिवाली मनवाएंगे।
  • पहले लोग सकून से पर्व मना लेंगे इसके बाद वह दिवाली मनाएंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें