बच्ची ने मदद के लिए सौंपे गुल्लक सब ने की तारीफ।

जौनपुर। शाहगंज तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के पास अपने पिता के साथ पहुंची छोटी सी आराध्या ने रुपयों से भरा गुल्लक दे दिया तो डीएम अंकल ने बच्ची से रुपए देने की वजह पूछी, जिसपर मासूम बच्ची ने कहा कि जमा किए गए इन पैसों को गरीबों की मदद में लगा दें। जिसपर वहां मौजूद लोगों ने बच्ची की जमकर तारीफ की।

लगभग 3000 से भरा था गुल्लक।

गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह इम्यूनिटी किचन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।शाहगंज तहसील, नगर पालिका में व्यवस्था की जानकारी ली। डीएम ने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। नगर पालिका में पहुंचे जिलाधिकारी को शराब गली निवासी आराध्या पुत्री नितिन साहू ने गुल्लक जिसमें जमा किए लगभग तीन हजार रुपए गरीबों की मदद के लिए सौंपा।तहसील के किचन में बन रहे भोजन को जिलाधिकारी ने चखकर देखा। वहीं नगर पालिका के किचन में भी पहुंचे। रोज बनने वाले भोजन की जानकारी ली।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें