नाव नाविक एवं गोताखोरों के नाम पता मोबाइल नम्बर सहित सूची रखें:जिलाधिकारी

हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ ब्लाक शाहाबाद,थाना पाली के ग्राम बैजूपुर में गर्रा नदी से होने वाले कटान का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों से विगत वर्षो में आयी बाढ़ के सम्बन्ध में जानकारी ली तो ग्रामवासियों ने बताया कि वर्ष 2010 की बाढ़ से गांव के काफी घर एवं खेतों का कटान हुआ था और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा था।

डीएम ने बाढ़ चौकियों पर कानूनगों एवं लेखपाल की ड्यटी लगाने के दिए निर्देशः

वही जिलाधिकारी ने विगत वर्षो में गांव के कटान को रोकने के लिए किये गये प्रभावी कार्यो की जानकारी ली,इस पर अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश कुमार गौतम ने बताया कि गांव बैजूपुर/खानूपुर के कटान को रोकने के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में गर्रा नदी में 16 परक्यूपाइन स्ट्रच का निर्माण 700 मीटर लम्बाई में कराया गया है जिस पर प्रावकलित लागत रू0- 330 लाख आयी है और उसके बाद से गांव में कोई बाढ़ नही आयी है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने उप जिलाधिकारी शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि सभी बाढ़ चैकियों पर कानूनगों एवं लेखपाल की ड्यटी लगाये तथा नाव, नाविक एवं गोताखोरों के नाम, पता, मोबाइल नम्बर सहित सूची रखे ताकि किसी भी आपदा के समय उन्हें तत्काल बुलाया जा सके।

इनपुट- मनोज़

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें