मथुरा । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर यूथ कांग्रेस एवं एन.एस.यू.आई के द्वारा होली गेट चौराहे पर बेरोजगारी, लूट, हत्या, बलात्कार एवं महंगाई के विरोध में ताली और थाली बजाकर सरकार को जगाने का कार्य किया गया।

वही एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिशुपाल चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है केवल बातों का पुलिंदा साबित हुआ है। यह सरकार केवल विज्ञापन व लफ्फेबाजी पर टिकी हुई है संप्रदायिकता का सहारा लेकर भारत की भोली-भाली जनता से वोट हासिल किए हैं। लेकिन आम जनता को कोई राहत प्रदान नहीं की जा रही है तथा आम जनता पर भारी भरकम टैक्स व जुर्माने थोपे जा रहे हैं। युवा वर्ग बेरोजगार घूम रहा है और आत्महत्या सरीखे के आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर है।

विक्रम बाल्मीकि सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं प्रवीण ठाकुर प्रदेश महामंत्री एनएसयूआई ने कहा कि मोदी सरकार योगी सरकार ने कोरोना का भय दिखाकर आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है और सरकार द्वारा इस सम्बंध में जो कदम उठाने चाहिए उस पर नौकरशाही हावी है और साफ-साफ दलाली के कार्य हो रहे हैं। रिश्वत का चहू ओर बोल वाला है और जनता को भय दिखा कर भारी भरकम रिश्वत ली जा रही है। योगीराज में लूट, हत्या, बलात्कार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

पुलिस की सक्रियता तब नजर आती है जब कोई भयावह घटना घटित हो जाती है।जनमानस महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहा है इसके अलावा निरीह वाहन चालक है एवं ट्रांसपोर्टेशन के वाहनों पर भारी-भरकम जुर्माना थोप कर योगी सरकार को अपना गुड वर्क दिखा रहे हैं ।

इनपुट- जय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें