वाराणसी: बीएचयू में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग और बीएचयू में खलबली मच गई। किसी आतंकी घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन और बीएचयू प्रशासन सक्रिय हो गया तथा प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग अस्पताल का कोना कोना चेक करना शुरू किया। चेक करने के दौरान कुछ भी ऐसा संदिग्ध वस्तु नहीं मिला।

हालांकि इस दौरान पुलिस ने स्वान दल को भी बुला लिया था। बम की अफवाह के बाद लोगों में दहशत फैल गया था परंतु स्वान टीम के चेक करने के बाद लोगों ने राहत भरी सांस ली। बम रखने की सूचना लखनऊ से आया था।

फिलहाल पुलिस सूचना देने वाले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि इस समय नवरात्र का महीना चल रहा है और लोगों को दर्शन पूजन के लिए छूट दी गई है जिससे वाराणसी जैसे शहर में काफी चहल-पहल बढ़ गई है।

इनपुट: विवेक पांडे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें