उन्नाव: 162 बांगरमऊ विधान सभा उप निर्वाचन 2020 में जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी एवं निष्पक्ष तरीके से की जा रही तैयारियों में अग्निशमन केन्द्र दोस्ती नगर तथा एफ0सी0आई0 दोस्ती नगर का स्थलीय निरीक्षण, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक राज कुमार (आई0ए0एस0) द्वारा किया गया।
सामान्य प्रेक्षक को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने अभी तक की गई निर्वाचन तैयारियों का विधिवत निरीक्षण कराया।

जिलाधिकारी ने बताया कि बांगरमऊ विधान सभा उप निर्वाचन के तहत अग्निशमन केन्द्र दोस्ती नगर में वी0वी0पैड़ तथा ई0वी0एम0 मशीनों के रखने एवं उनके संचालन तथा पोलिंग पार्टी को इसी स्थल से निर्वाचन सामग्री एवं ई0वी0एम0 को पोलिंग पार्टी को देकर रवाना किया जायेंगा। सामान्य प्रेक्षक महोदय ने विभिन्न कक्षों में रखी वी0वी0पैड़ तथा ई0वी0एम0 के रख रखाव एवं सुरक्षा आदि के आवश्यक दिशा निर्देश देने के उपरान्त उन्होंने एफ0सी0आई0 दोस्ती नगर का भी स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को परखा तथा निर्देश दिये कि स्ट्रंाग रूम की सुरक्षा व्यवस्था कडाई से सुनिश्चित करायी जायें।

बरसात को दृष्टि गत रखते हुये स्ट्रंाग रूम की टीन सेड में मरम्मत, बैरिकेटिंग, दीमक रहित फर्श की व्यवस्था तथा काउटिंग हाल को पूरी तरह से सेनिटाईज कराये जाने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया को निर्धारित समय में पूरा कराये जाने को कहा इस सम्बन्ध में उपस्थित अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को भी निर्देश दिये गये की व्यवस्था प्रभारियों को लगाकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय में व्यवस्थायें सुनिश्चित करा लें।

रिपोर्ट: सुमित यादव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें