भदोही : .बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान ।

भदोही जनपद में पुलिस अधीक्षक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान के तहत एक कार्यक्रम में ग्रामीणों को जागरूक किया है साथ ही इस मौके पर उन्होंने बड़ी संख्या में ग्रामीणों को कम्बलों का वितरण किया है।

लगातार बढ़ रही ठंड में गरीब तबके के लोगों को राहत मिल सके इसके मद्देनजर श्यामा देवी मेमोरियल संस्था की तरफ से कंबल वितरण कार्यक्रम के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैरिपरवा में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को कम्बलों का वितरण किया गया और इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बेटियों को पढ़ाने और और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया है इस मौके पर उन्होंने कहा कि दहेज, बाल विवाह जैसी कुप्रथा को दूर किया जाए और बेटियों को शिक्षा से जोड़ा जाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों को कंबल वितरित किए गए है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें