गैंगस्टर संजय यादव पर कसा शिकंजा,एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई ।

अमेठी:जरायम की दुनिया से धन अर्जित कर संपत्ति बनाने वाले गैंगस्टर के तीन मकान को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्क कर दिया गया।ये कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट की 14(1) की धारा के तहत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
बता दे कि जिले में गैंगस्टर अधिनियम के तहत अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई चल रही है।इसके तहत मंगलवार को गौरीगंज थाना अंतर्गत सम्भावां गांव निवासी गैंगस्टर के आरोपी संजय यादव के तीन मकान को कुर्क कर दिया गया जानकारी के अनुसार आपराधिक इतिहास शुरू होने के बाद जो संपत्ति संजय यादव ने अर्जित की है उसे 14 (1)धारा के तहत जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस की रिपोर्ट पर कुर्क करने का आदेश था।मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज,थानाध्यक्ष मुंसीगंज व थानाध्यक्ष जायस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई और कुर्क संपत्ति पर सूचना पट्ट लगाया गया।पुलिस ने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में आरोपित का तीन मकान है,जिसकी कीमत करीब एक करोड़ है।आरोपित पर गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं.कुर्क की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा और भारी पुलिस बल तैनात रही।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें