महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर अयोध्या में सपा नेता व पूर्व राज्य मत्री पवन पांडे ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर दिया बयान।

महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर अयोध्या में सपा नेता व पूर्व राज्य मत्री पवन पांडे ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। पवन पांडे ने कहा कि गैस और पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यही नहीं केंद्र सरकार ने ट्रेन के टिकट के मूल्य में भी जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में आम जनता की कमर टूटना तय है।पवन पांडे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि महंगाई कभी डायन हुआ करती थी लेकिन अब भाजपा की चाची और मौसी हो गई है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पवन पांडे ने कहा कि राज्य सरकार कहती है कि उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार नहीं है इसका सबसे बड़ा उदाहरण अयोध्या में है। 24 घंटे हो गए हैं लेकिन अभी तक मेडिकल स्टोर की दुकान नहीं खुल पाए हैं।अयोध्या का ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी लाइसेंस रिन्यूअल के नाम पर पैसा वसूलता है।खुले रूप में भ्रष्टाचार कर रहा है लेकिन जिला प्रशासन व राज्य सरकार आंख मूंदकर बैठी है। ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी के विरोध में दवा व्यवसाई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द राज्य सरकार को ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी को बर्खास्त कर देना चाहिए।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें