सूरदास महोत्सव का निमंत्रण लेकर सूर स्थली पहुंची प्रख्यात नृत्यांगना गीतांजलि शर्मा

मथुरा-

वृंदावन की पावन धरा पर आगामी 10 व 11 मार्च को संत शिरोमणि सूरदास जी का महोत्सव गीतांजलि इंटरनेशनल फोक टैंग संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सूरदास महोत्सव की आयोजक गीतांजलि शर्मा रविवार को पारसोली स्थित सूरदास जी की तपस्थली पहुंची और सूरदास जी की समाधि पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर सूरदास जी को महोत्सव का निमंत्रण भेंट किया। साथ ही सूरदास जी की समाधि स्थल पर सूरदास जी के पद व होली गायन भी किया गया। गीतांजलि शर्मा ने बताया कि वह ब्रज की बेटी है और ब्रज की संस्कृति का प्रचार-प्रसार देश विदेशों में करती हैं इसी क्रम में संत शिरोमणि सूरदास जी के चरणों में नमन हेतु उनका यह छोटा सा प्रयास है वर्ष 2020 में भी सूर महोत्सव का आयोजन वृंदावन में किया जा चुका है। और इस वर्ष भी देश के तमाम प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा महोत्सव में प्रस्तुतियां दी जाएंगी जिसमें प्रथम दिन पदम श्री भजन सम्राट अनूप जलोटा विनोद केविन वचन एवं वृंदा चड्ढा तथा द्वितीय दिवस में गायत्री शर्मा भजन गायिका पदम श्री गीता चंद्रन और गुरु राजेंद्र गंगानी द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी वही कार्यक्रम के अध्यक्ष चौधरी लक्ष्मी नारायण कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शासन तथा मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। कार्यक्रम प्रतिदिन सांय 6:30 से 9:00 तक आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर माधव शास्त्री बृजभान गोस्वामी साधना गोस्वामी दीक्षा अग्रवाल सुप्रीम कोर्ट के वकील सार्थक चतुर्वेदी रश्मि शर्मा नरेश स्वामी राजेश प्रसाद शर्मा कृष्ण कांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें