ट्रस्ट की ओर से खरीदी गई जमीन को लेकर हुये कथित घोटाले के मामले में विपक्ष लगातार ट्रस्ट को घेर रहा है

अयोध्या ।

राममंदिर के विस्तार के लिये श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से खरीदी गई जमीन को लेकर हुये कथित घोटाले के मामले में विपक्ष लगातार ट्रस्ट को घेर रहा है। इसीक्रम में कांग्रेसी नेताओं ने उक्त मामले में जांच कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

 

राममंदिर के विस्तार के लिये श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से खरीदी गई जमीन को लेकर हुये कथित घोटाले के मामले में विपक्ष लगातार ट्रस्ट को घेर रहा है। इसीक्रम में कांग्रेसी नेताओं ने उक्त मामले में जांच कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा व आरएसएस के लोगों ने पहले भगवान राम के नाम पर लोगों को गुमराह किया अब ट्रस्ट के लोग राममंदिर के नाम पर चंदे के पैसे का दुरुपयोग कर लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि जमीन खरीद मामले में हुये घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि यदि ट्रस्ट में शामिल चंपत राय, अनिल मिश्रा इसके अतिरिक्त अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो पूरी कांग्रेस पार्टी लोगों के घर-घर जाकर उनको बेनकाब करेगी। उन्होंने कहा अभी तो हम लोगों ज्ञापन दिया है आगे इस मामले को लेकर आंदोलन भी करेंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें