भारत को अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में C-17 ग्लोबमास्टर जेट को लैंड कराने में सफलता मिल गई है. ग्लोबमास्टर की ये लैंडिंग सिर्फ 4200 फीट के एरिया में कराई गई है.

चीन सीमा से महज 30 किलोमीटर दूर उतार विमान

  • लेह जिले के डेमचेक इलाके में भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों में तनाव की खबरें थीं.
  • इसी बीच भारतीय वायु सेना ने C-17 ग्लोबमास्टर विमान चीन सीमा से महज 30 किलोमीटर दूर उतार दिया गया.
  • इस एयरक्राफ्ट को अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में लैंड कराने में सफलता मिली है.
  • मेचुका अरुणाचल प्रदेश में पश्चिम सियांग जिले में स्थित है, यह लद्दाख से 3500 किमी दूर है.

चीनी सैनिकों के साथ तनातनी

  • गौरतलब है कि बुधवार को लेह जिले के डेमचेक इलाके में नहर सिंचाई परियोजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य को भारतीय सीमा में घुसकर चीनी सैनिकों ने रुकवा दिया था.
  • हालांकि भारतीय जवानों ने इस कार्रवाई का प्रतिरोध किया था.
  • खबरों के मुताबिक, चीनी सेना के 55 जवान डेमचोक सेक्टर में घुए आए.
  • भारतीय सीमा में घुसने के बाद चीनी सैनिकों ने वहां मनरेगा के तहत चल रहे रोड बनाने के काम को जबर्दस्ती रुकवा दिया था.
  • चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा घुसने की खबर जैसे आईटीबीपी के जवानों को लगी 70 जवान मौके पर पहुंच गए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें