हरदोई- मुख्यमंत्री ने किया हॉटमिक्स पद्वति से निर्मित तीन सम्पर्क मार्गो का लोकापर्ण ।
-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत प्रदेश के ग्रामीण मार्गो के शुभारम्भ एवं रिन्यूवल का सीएम ने किया लोकापर्ण
-जनपद की जिला पंचायत की हॉटमिक्स पद्वति से निर्मित बुद्वविहार डामर रोड पर नटपुरवा से कुतूलपुर तक, बरसोहिया संपर्क मार्ग से सरैया परसपुर मार्ग तक तथा बीकापुर डामर रोड से पकरिया मजरा अछरामऊ गांव तक के हुए लेपन कार्य का लोकापर्ण र्वचुवल के माध्यम से किया
-इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहाकि आवागमन की सुविधाओं को ध्यान में सम्पर्क मार्गो के निर्माण तेजी से कराये जा रहे
-लखनऊ से र्वचुवल द्वारा एनआईसी के माध्यम से किया गया लोकार्पण
-वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
Report- Manoj
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें