ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की असमय मौत की घटना की जांच कर रही समिति ने साफ कर दिया है कि उस प्रतिभाशाली बल्लेबाज की मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. इसके लिए सिर्फ हालात को दोषी बताया जा सकता है. जांच समिति के मुखिया कोरोनेर माइकल बार्न्‍स ने यह बात कही है.

मौत के बाद हुआ था जाँच समिति का गठन-

  • ह्यूज की मौत की जांच के लिए अक्टूबर में जांच समिति का गठन किया गया था.
  • समिति ने किसी को भी ह्यूज की मौत का दोषी नहीं पाया है.
  • उन्होंने कहा, ‘उस दिन 23 बाउंसर गेंदें फेंकी गई जिसमें से 20 फिल के खिलाफ फेंकी गई थी.’
  • उन्होंने बताया, ‘गेंद को भांपने में हल्की सी चूक या शॉट को सही तरीके से अंजाम नहीं दे पाए.’
  • ‘इसके कारण गेंद उनकी गर्दन में जा लगी जिसके कारण उन्हें चोट लगी.’

क्या हुआ था ह्यूज को-

 

phillip

 

  • 25 नवम्बर, 2014 को ह्यूज घेरेलू शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे.
  • ह्यूज बाउंसर गेंदबाज सीन एबोट की गेंद पर शॉट चूक गए और गेंद सीधे उनके सिर के पीछे जा लगी.
  • ह्यूज ने बाउंसर लगने के बाद पहले अपने हाथ घुटने पर रखे और फिर वे ग्राउंड पर मुंह के बल गिर गए.
  • ‘इंड्यूस्‍ड कोमा’ में दो दिन रहने के बाद उनकी मौत हो गई थी.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें