लखनऊ में 5 नवंबर को समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिस्सा नहीं लेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खुद सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार की रात नीतीश कुमार को फोन किया था। हालांकि इसके बाद कल चर्चा थी नीतीश कुमार कुमार समाजवादी पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर दिखाई देंगे।

  • जदयू महासचिव ने अटकलों को खारिज करते हुए बताया कि छठ पूजा के कारण नीतीश लखनऊ नहीं आ सकेंगे।
  • जदयू महासचिव के सी त्यागी ने साफ किया कि इस कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे।
  • उनके साथ जदयू के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद शरद यादव लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
  • नीतीश कुमार ने कहा है कि 5 नवंबर के कार्यक्रम में लखनऊ नहीं आ सकते हैं।
  • क्योंकि बिहार में छठ पर्व मनाया जा रहा है और खुद उनके घर में भी यह पूजा होती है।
  • इसके साथ ही 5 नवंबर को खरना भी है, ऐसे में उनका आना संभव नहीं है।

अखिलेश हों गठबंधन का चेहराः

  • इससे पहले सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने तीन दिन पहले नीतीश कुमार को इसी कार्यक्रम के लिए आमंत्रण भेजा था।
  • बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार समाजवादी पार्टी के साथ किसी भी तरीके के महागठबंधन से बच रहे हैं।
  • नीतीश का कहना है कि जब तक पारिवारिक घमासान समाप्त नहीं हो जाता, गठबंधन नहीं बनाया जा सकता।
  • बाद संभावना ये भी है कि अगर परिवार में सब कुछ शांत नहीं हुआ तो अखिलेश यादव अलग चुनाव लड़ सकते हैं।
  • लेकिन नीतीश कुमार चाहते हैं कि अगर कोई महागठबंधन उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बनता है।
  • तो उसमें अखिलेश यादव जरूर शामिल रहे, अखिलेश यादव ही गठबंधन का चेहरा बने।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें